उदयपुर। लेकसिटी में फैशन इंडस्ट्री से जुड़े प्रभात ब्यूटी पार्लर के अशोक पालीवाल को सर्वसम्मति से हेयर एंड ब्यूटी फैडरेशन, इण्डिया का पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। उल्लेखनीय है कि पालीवाल ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन सहित हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान और लेकसिटी ब्यूटी क्लब उदयपुर के फाउंडर भी हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान पर आयोजित प्रोफेशनल ब्यूटी एक्सपो में देश भर से हेयर, ब्यूटी, वेलनेस और कॉस्मेटिक उद्योग की एकता और विकास के प्रयोजन से हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का गठन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ब्लोजम कोचर, मोनिका बहल, विकास विजं एवं हेयर एक्सपर्ट हरीश भाटिया के अलावा सीमा जयजरानी, गुरप्रीत सिंबल, नजीब उरहमान, श्याम भाटिया, दिशा मेहर , उन्नति सिंह, कंचन मेहरा, शीला अय्यर, जयवन्त ठाकरे, डाॅ. मनीष गवारे, अजय गिरधर और अश्विन अरोडा भी उपस्थित थे। बाद में हेयर एण्ड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के फाउंडर अशोक पालीवाल ने निर्मल रंधावा, उदय टंके, सावियो जॉन परेरा, नीता पारेख, मधुमिता सैंकिया, इन्द्रा अहलूवालिया, पिंकी सिंह, विपिन दबास और प्रकाश पारेख की उपस्थिति में सामूहिक रूप से फेडरेशन का लोगो भी जारी किया। इस दौरान हेयर, ब्यूटी एवं कॉस्मेटिक उद्योग से जुड़े सैंकड़ों प्रतिनिधि इस समारोह के गवाह बने। पालीवाल ने बताया कि फेडरेशन में भारत की 70 से ज्यादा एसोसिएशन एक मंच पर आई है। शीघ्र ही 150 से ज्यादा एसोसिएशन को इसकी सदस्यता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फेडरेशन एसोसिएशन एकता का मंच बनकर तथा एकजुट होकर सामाजिक और सरकारी स्तर पर विकास एवं उन्नति के लिए कार्य करेगा।
रिपोर्ट/फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’