Saturday, September 21, 2024

श्रद्धा भक्ति से मनेगा आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का अवतरण दिवस

कचनार विमान महोत्सव में होगी आचार्य की पूजा
थूवोनजी में होगी 77 दीपों से आरती

अशोक नगर । दिगम्बर जैन आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का 77वां अवतरण अंचल भर की समाज द्वारा द्वारा श्रद्धा भक्ति से मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन स्थित मुक्ताकाश मंच पर होंगा । उक्त आशय के उद्गार दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी में कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने व्यक्त करते हुए कहा कि इसी दिन मुंगावली में आर्यिकारत्न श्री अंतरमति माताजी, शाढ़ौरा में आर्यिकारत्न श्री अमूल्य मति माताजी, वहदुरपुर में जागृति मति माताजी के सान्निध्य में कार्यक्रम होंगे ।
आचार्य श्री की होगी महा पूजा

कमेटी के महामंत्री विपिन सिघई ने कहा कि यद्यपि संघ में अवतरण दिवस मनाने की परम्परा नहीं है हम सब लोग भक्ति भाव से थूवोनजी में इस अवसर पर सत्ततर दीपों से आचार्य श्री की आरती करेंगे इसी दिन कचनार में विमान महोत्सव में श्री जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी । जिसमें कमेटी भाग लेंगी जहां धीरज भइया के निर्देशन में मन्दिर शिलान्यास होगा । वह जैन युवा वर्ग के संरक्षण शैलेन्द्र श्रागर के मधुर भजनों के आचार्य श्री महा पूजन आरती होगी, तदउपरान्त कलशाभिषेक सहित अनेक कार्यक्रम होंगे । इस हेतु कचंनार समाज द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है ।

जगत कल्याण की कामना के लिए की शान्ति धारा
इसके पूर्व जगत कल्याण की कामना के साथ दर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र थूवौनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी का अभिषेक शांति धारा करने का सौभाग्य सौधर्म इन्द्र बनकर संजीव जैन, डॉ संदीप जैन विदिशा, इंसान इन्द्र बाबूलाल, आनंद कुमार, अजित कुमार शहपुरा, सनत इन्द्र अनिल कुमार , महावीर मोटर्स गुना, महेंद्र- इन्द्र शिखर चंद , अतुल कुमार अब्दुल्लागंज, महेंद्र कुमार शैलेंद्र कुमार पारस गोल्डन परिवार अशोक नगर के साथ अन्य भक्तों ने किया। इस दौरान सभी अतिथियों का सम्मान कमेटी के महामंत्री विपिन सिघई, प्रचार मंत्री विजय धुर्रा, धनकुमार ,मोनू वाटा, रिक्की जैन सोनू वगुलया सौरव जैन आदि ने किया ।

होगा सामाजिक हस्ती का सम्मान
मध्यप्रदेश महासभा के संयोजक विजय धुर्रा ने बताया कि मुनि संघ सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक रविन्द्र जैन भोपाल के संयोजन में पिछले एक महीने से इस समारोह की व्यापक तैयारियां चल रही हैं। नो अक्टूबर की शाम को रविन्द्र भवन के मुक्ता काश मंच पर भक्ति नृत्य व भजनों का आयोजन होगा । जिसमें जीटीवी के शो सारेगामापा विजेता शरद शर्मा टीम के साथ शानदार प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान कई सामाजिक हस्ती का सम्मान होगा। इसी दिन दस दिगम्बर जैन मुनि राजो का दीक्षा दिवस भी है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article