Monday, November 25, 2024

आकाशवाणी जयपुर के राकेश जैन करेंगे हांगझोऊ एशियाई खेलो का कवरेज

जयपुर। विज्ञापन प्रसारण सेवा आकाशवाणी जयपुर के कार्यक्रम अधिकारी राकेश जैन हांगझोऊ, चीन में आयोजित होने वाले 19 वें एशियाई खेलो के कवरेज के लिए आज चीन के प्रान्त हांगझोऊ के लिए रवाना हो रहे है। 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2023 तक हांगझोऊ में आयोजित होने वाले एशियाई खेलो पर आकाशवाणी द्वारा नेशनल नेटवर्क पर प्रति घण्टे लाइव अपडेटस और प्रतिदिन खेलो पर आधे घण्टे की रिपोर्ट का प्रसारण किया जाएगा। इससे पूर्व आकाशवाणी जयपुर के राकेश जैन दो बार एशियाई खेलो का कवरेज कर चुके हैं 2006 में दोहा (कतर), 2010 में ग्वांग्झु (चीन) में आयोजित एशियन गेम्स के कवरेज के अलावा 2013 में लन्दन में आयोजित आई सी सी चैम्पियन्स ट्रॉफी में मैनेजर-प्रोड्यूसर के रूप में और 2016 में रियो, (ब्राजील) ओलम्पिक खेलो का कवरेज कर चुके है। विभिन्नं अन्तर्राष्ट्रीय कवरेज के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल गेम्स गौहाटी, रांची, केरल, गुजरात, वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स, मुम्बई और कॉमनवेल्थ गेम्स नई दिल्ली, सैफ गेम्स गौहाटी 2016, खेलो इण्डिया लखनऊ का कवरेज कर चुके है। इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर में आयोजित आई पी एल 2011 में मीडिया मैनेजर और विभिन्न एक दिवसीय मैचो में मीडिया मैनेजर रह चुके है। राकेश जैन नें देश भर में श्रेष्ठतम राजस्व अर्जन करने में सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकट नायडू और प्रकाश जावडेकर द्वारा दो बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत हो चुके है। इसके अलावा प्रसार भारती द्वारा बेस्ट परफार्मर अवार्ड से सम्मानित हो चुके है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article