जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विवेक विहार में दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाज के सचिव नरेश जैन मेड़ता ने बताया दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन समाज के सदस्यों ने बहुत ही उत्साह के साथ ब्रह्मचारी पूर्णिमा दीदी के द्वारा प्रातः काल कराए जा रहे योग मेडिटेशन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। योग प्रोग्राम के बाद में बाद में श्री जी पर अभिषेक, शांति धारा एवं चतुष्कोण किए इस दौरान अभिषेक करने के लिए बच्चों और बड़ों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला। उत्तम मार्दव धर्म के अवसर पर श्रावक-श्राविकाओं ने ब्रह्मचारिणी पूर्णिमा दीदी के सानिध्य में उत्तम मादव धर्म पर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर दीदी ने अपने उद्बोधन में उत्तम मार्दव धर्म के बारे में बताया। दशलक्षण पर्व संयोजक दीपक सेठी ने बताया कि सायंकाल सामूहिक महाआरती मे सभी ने बहुत ही आनंद और उत्साह के साथ में भगवान की एवं इस अवसर महा आरती पुण्यार्जक परिवार दिलीप कुमार, प्रशांत, मेघा एवं समस्त सेठी परिवार का तिलक, माला, मुकुट लगाकर अभिनंदन किया गया। आरती के बाद पूर्णिमा दीदी के निर्देशन में प्रतिक्रमण का आयोजन किया गया। महिला मंडल मंत्री अलका पांडया ने बताया की इसके बाद में महिला मंडल की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों का धर्म के ऊपर टैलेंट शो प्रोग्राम किया गया । जिसमें दो कैटेगरी में तकरीबन 4 साल से लगाकर 15 साल तक के बच्चों ने भाग लिया । प्रोग्राम में बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा और अपने निराले अंदाज से मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी का दिल जीत लिया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपना टैलेंट दिखाया। टैलेंट शो में निर्णायक की भूमिका में अरविंद जैन, धर्मेंद्र गंगवाल,सजंय जैन लाडनूं थे। प्रशनमंच और टैलेंट शो के विजेताओं को पुण्यार्जक परिवार धर्मेंद्र, कविता गंगवाल की ओर से इनाम वितरित किए गए। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष सरला बगड़ा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष अनिल जैन आईआरएस, सचिव सुरेंद्र पाटनी, कोषाध्यक्ष पारस छाबडा, उपाध्यक्ष अरुण रावकां, भागचंद पाटनी, अमित ठाेलिया, महेश जैन, पदमचंद साैगानी, शिखर चंद रारा, मोहनलाल पाटनी, जिनेद्र छाबड़ा, राजेश बधाल, नवीन पांडया, मुकेश सेठी, दीपक कासलीवाल, धर्मीचंद जैन, शोभागमाल जैन, अनिल जैन पचेवर, मनोज कासलीवाल, पदमचंद पाटनी मंडावरी, अरिहंत बगड़ा, राहुल जैन, पूर्व पार्षद मोनिका जैन, अंजना काला, रौनक बगडा, सुनीता कासलीवाल, मोना सेठी, ललिता छाबड़ा, शालिनी बगड़ा, कविता बिंदायका, शिल्पी बगड़ा, निशा छाबड़ा, समता पाटनी सहित समाज के सदस्य गण उपस्थित थे।