कोटा। अकलंक महाविद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयन्ती महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। साथ ही नावगंतुक विद्यार्थियों के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी मनाया गया। कार्यक्रम का शुंभारभ मुख्य अतिथि कुलपति महोदया प्रो. नीलिमा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. आर.के.उपाध्याय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कनिष्का शर्मा ने ईश वन्दना की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके बाद कनिष्का एवं समूह ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत शुंखला में मुख्य अतिथि प्रो. नीलिमा सिंह कुलपति कोटा विश्वविद्यालय तथा कुलसचिव आर. के उपाध्याय का महाविद्यालय के प्राचार्य तथा अकलंक एसोसिएशन के समस्त सदस्यों ने ओपर्णा पहना कर स्वागत किया। तथा अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के सचिव राकेश जैन ने शब्द गुच्छ द्वारा विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया। कुलपति ने समारोह में रजत जयन्ती स्मारिका ‘प्रतिबिंब’ का विमोचन किया। यह पत्रिका महाविद्यालय के गौरवशाली 25 वर्ष की गाथा का संस्मरण और विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थान के समस्त प्रशासकीय तथा गैर प्रशासकीय विभाग की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिफलन है। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि अकलंक महाविद्यालय के लिए यह अत्यन्त गौरव का विषय है कि यह अपना रजत जयन्ती पर्व मना रहा है। उन्होने महाविद्यालय के कुलाधिपति पदक एवं स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी। कुलसचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि अकलंक महाविद्यालय आज कोटा के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में अपना उच्च स्थान रखता है। इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य नाटिका, गुजराती, कालबेलिया नृत्य तथा फ्रेशर्स डान्स की मनमोहक प्रस्तुति दी। यश प्रताप सिंह को मिस्टर फ्रेशर तथा दिया सोनी को मिस फ्रेशर चुना गया। निर्णायक गण में सिद्धिका जोशी और अंकित सांवला रहे। प्राचार्य डॉ. ललित कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में महाविद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया तथा साथ ही पूर्व विधार्थियों में से जो उद्यमी हैं, उन्हे स्टाल एवं फ्लेक्स के माध्यम से अपने व्यापार को प्रोमोट करने का अवसर प्रदान किया गया। पूर्व विधार्थियों ने अपने संस्मरण नवागंतुक विद्यार्थियों से साझा किए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. तनु राजपाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त समस्त राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणी कोटा ने प्रदान की।