जयपुर। आत्म शुद्धि के महापर्व दसलक्षण महोत्सव के पहले दिन नेमीसागर कालोनी में उत्तम क्षमा धर्म मनाया गया। इस अवसर पर भगवान के कलशाभिषेक, शांतिधारा एवं संगीतमय पूजन की गई। विधानाचार्य पण्डित रमेश जैन ने श्रावको को क्षमा धर्म का महत्व बताया। सायंकाल में आरती, प्रवचन एवं धर्म को जानो और जीतो नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पूजन स्थापना जे के जैन कालाडेरा, आरती कांतिलाल दोसी परिवार, दीप प्रज्जवलन जयकुमार बड़जात्या द्वारा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नेमीचंद ठोलिया एवं श्रीमती मुन्नी ठोलिया द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि नेमीसागर कालोनी में दसलक्षण पर्व पर दस दिन तक आयोजन किए जावेंगे।