अजमेरा परिवार कोडरमा को मांगलिक कलश स्थापना का सौभाग्य मिला
बेगुर, बेंगलोर। कर्नाटक जैन धर्म का सबसे बड़ा और त्यागमय पर्व पर्वाधिराज दशलक्षण महापर्व बैंगलोर में प्रारंभ। जो भाद्रपद शुक्ल पंचमी से भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी दिनांक 19 सितंबर 2021 से 29 सितम्बर 2023 तक बहुत ही धूमधाम से बेगुर पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,बेगुर (बैंगलोर) कर्नाटक में मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत करते हुवे सभी लोगो में एक अलग उत्साह है । प्रथम दिन सबसे पहले श्री जी को पांडुकशीला पर 1008 श्री पारसनाथ भगवान की प्रतिमा को विराजमान किया इसके पश्चात प्रथम अभिषेक अनिल काला को प्राप्त हुआ और शांतिधारा अखिल जैन को प्राप्त हुआ इसके साथ ही दसलक्षण पर्व का मांगलिक कलश विराजमान किया गया जो दस दिनों तक बिराजमान रहेगा। जिसका सौभाग्य कोडरमा निवासी बेंगलोर प्रवासी अशोक-मंजू, बिनोद, पुनीत- निधि, अर्हम अजमेरा को प्राप्त हुवा। पर्वाधिराज दशलक्षण महा पर्व के आरम्भ आज हुवा जिसका आज प्रथम धर्म उत्तम क्षमा मनाया गया जैन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो अपने अनुयायियों को पापों को धोने का समय प्रदान करता है।इस अवसर पर विवेक बाकलीवाल, मनीष जैन।
शौरभ सिंघई, कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा, पुनीत अजमेरा ने दी।