जयपुर। जैन इंजीनियर सोसायटी जयपुर चेप्टर नार्थ ने भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया जी की जन्म तिथि पर चारो दिनांक 15 सितंबर 2023 को दिगम्बर जैन श्रवण संस्कृति संस्थान सांगानेर में इंजीनियर दिवस का आयोजन किया। ग्रुप के सदस्यों ने सर्व प्रथम बालक व बालिकाओं के छात्रावास का व कार्यप्रणाली का अवलोकन किया तथा छात्र व छात्राओं को भोजन करवाया। संस्थान के कार्याध्यक्ष प्रमोद जैन पाहाडिया, संयुक्त मंत्री दर्शन जी जैन व कार्यकारिणी सदस्य ज्ञान चन्द्र झांझरी तथा संस्थान प्राचार्य अरुण जैन व उपाचार्य किरण प्रकाश जैन ने संस्थान के बारे मैं उपस्थित इंजीनियर को अवगत करवाया व स्वागत किया। जयपुर चैपटर नार्थ के सचिव इंजीनियर पवन पाटनी ने अवगत करवाया कि भोजन के पश्चात “जैन शास्त्रों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें जैन इंजीनियर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष इजीनियर अखिलेश जैन ,अध्यक्ष इंजीनियर राजेश जैन,पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर अनिल जी शाह व कोषाध्यक्ष इनजीनियर अजित जी जैन विषय पर तथा अभियंता दिवस के बारे मे अवगत करवाया तथा संस्थान के डा. पंडित श्री किरण जी जैन व उपस्थित इंजीनियर अखिलेश जैन ने व इंजीनियर डीके जैन ने बहुत ही सरलता से जैन शास्त्रो की वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर व सभी कि शंकाओं का समाधान किया। साथ ही अन्य उपस्थित वक्ताओं ने भी विषय पर अपने विचार रखे। अतं मे जेइस जयपुर चैपटर के उपस्थित सदस्यों ने संसथान को कई महत्वपूर्ण सझाव दिये तथा जैन श्रमण संस्कृति संसथान कार्यप्रणालियों की व कार्यकारिणी की सरहना की व भविष्य में आपसी सहयोग की कामना की।