जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर में सोलहकारण विधान जो कि भाद्रपद कृष्णा एकम से प्रारम्भ, सोलह दिन तक नित्य नियम पूजा-अर्चना, अभिषेक व सोलहकारण विधान मनोभाव से कर सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष महेन्द्र काला ने बताया कि शुक्रवार अन्तिम दिन सोलहकारण विधान में अशोक पापड़ीवाल, महावीर कासलीवाल, कमल चांदवाड़, महेंद्र कुमार जैन व अशोक पाटोदी द्वारा सम्पूर्ण अर्घ चढाया गया। विधान में महिला मंडल की अध़्यक्षा श्रीमती संतोष सौगाणी व मंत्री शिमला पापड़ीवाल, प्रेम लता काला, मैना पाटनी, मृदुला काला, स्हनेलता गोधा, संगीता छाबड़ा, बेला पाटनी, मनोरमा चांदवाड़, संतोष पाटोदी, गुणमाला ठोलिया, सुमन जैन, मीनू छाबड़ा सहित समाज बंधु भी उपस्थित थे। मंदिर समिति के मंत्री रजनीश अजमेरा ने बताया कि मंदिर जी में दशलक्षण महापर्व 19 सितम्बर से 28 सितम्बर तक भक्तिभाव से मनाया जायेगा।
संकलन : नरेश कासलीवाल