Saturday, November 23, 2024

श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल द्वारा दीपोत्सव एवं अनुमोदना समारोह का आयोजन

जयपुर। संत सुधासागर बालिका छात्रावास में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल द्वारा दीपोत्सव एवं अनुमोदना समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिष्ठात्री बालिका छात्रावास शीला डोडिया ने बताया कि समारोह में श्राविका रत्न श्रीमती सुशीला पाटनी (आर के मार्बल) का आचार्य विद्यासागर जी महाराज से पांच प्रतिमा ग्रहण करने के उपलक्ष्य में जयपुर के सभी संभागों द्वारा तिलक, माल्यार्पण और साफा पहनाकर सम्मान किया गया । उपस्थित सभी सदस्यों ने और छात्रावास की बालिकाओं ने उनके व्रत की अनुमोदना की और उनके ही मार्ग का अनुसरण करने की भावना भी बहाई ।
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल द्वारा इस अवसर पर सुशीला पाटनी को प्रशस्ति भी दी गई । सुशीला पाटनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए और व्रत नियम जरूर लेने चाहिए । अमिता कटारिया अहमदाबाद (सुपुत्री अशोक – सुशीला पाटनी) भी इस अवसर पर उपस्थित थी । उन्होंने बालिका छात्रावास की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और बालिकाओं को जीवन में किसी भी परिस्थिति से ना घबराने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर संभाग की मंत्री विनीता जैन का ऑनलाइन व ऑफलाइन पाठशाला प्रतियोगिता में पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मान किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिष्ठात्री बालिका छात्रावास शीला डोडिया, राष्ट्रीय परामर्शक व अंचल कोषाध्यक्ष डॉक्टर वंदना जैन, अंचल कोषाध्यक्ष विद्युत लुहाडिया ,अंचल अध्यक्ष शालिनी जी बाकलीवाल, सुशीला जैन सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजक व प्रायोजक जयपुर कैपिटल युवा संभाग था । युवा संभाग अध्यक्ष श्रीमती रचना बाकलीवाल द्वारा दीपोत्सव हाउजी खिलाई गई । सरप्राइस गिफ्टस, लकी ड्रॉ द्वारा उपस्थित सदस्यों को पुरस्कृत किया गया । मंच संचालन संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पूनम तिलक ने किया। और मंत्री श्रीमती पिंकी शाह और कोषाध्यक्ष श्रीमती ऋतु जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article