श्री जी की वृहद शांति धारा की
राजेश जैन ‘अरिहंत’/टोंक। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन नसिया चतुर्भुज तालाब के पास पुरानी टोंक में भादवा कृष्ण एकादशी रविवार को श्री जी का पंचामृत अभिषेक एवं भगवान चंद्रप्रभु की वृहद शांति धारा की गई। राजेश अरिहंत ने बताया कि रविवार को प्रात: क्षीरसागर से जल लाकर पंडित राजीव शास्त्री के निर्देशन में मूल नायक भगवान चंद्र प्रभु का पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमें घी दूध दही नारियल पानी अनार रस इक्षु रस सुगंधित जल सर्वऔषधी केसर चंदन आदि से भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान के जयकारे लगाए जिससे संपूर्ण नसिया परिसर भगवान की भक्ति में सराबोर हो गया तत्पश्चात ऋद्धिमंत्रों के उच्चारण के साथ भगवान की वृहद शांतिधारा की गई शांतिधारा करने का सौभाग्य महेशचंद खुशहाल, अंकुर, प्राशु जैन चौधरी के परिवार को मिला श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ भगवान चंद्रप्रभु एवं चौबीस तीर्थंकर भगवान का पूजन कर श्री जी के चरणों में अष्ट द्रव्य एवं श्रीफल समर्पित किये इस अवसर पर अशोक निर्मल सिद्धार्थ पंकज महेश चेतन छुट्टन बिट्टू अजय योगेश दिनेश मोनू जितेश आदि मौजूद थे। अजय जैन सोगानी ने बताया कि शनिवार सांयकाल नसिया परिसर में भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्रप्रभु की 48 दीपको से महाआरती की गई एवं णमोकार महामंत्र का संगीतमय जाप किया गया तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें अजय सोगानी, निर्मल पाटनी, वीरेंद्र जैन, अक्षत जैन आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी । प्रभु की भक्ति में भजनों पर झुमते हुए महिलाओं ने भक्ति नृत्य किये। इस अवसर पर बीना मधु शेफाली पिंकी पूनम शालिनी रीटा सुनीता रेखा पायल प्रियंका संगीता रिंकू सीमा आदि ने भक्ति नृत्य किया।