Saturday, September 21, 2024

भगवान महावीर 2550वाँ निर्वाण महोत्सव का प्रान्तीय स्तर पर शंखनाद समारोह आयोजित

कोलकाता। प.बंगाल में भगवान महावीर 2550वाँ निर्वाण महोत्सव का प्रान्तीय स्तर पर शंखनाद समारोह 07 /09/23 को दोपहर 04 बजे ऑडिटोरियम धोनों धन्यो,अलीपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल में सानन्द सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी ने कहा कि जैन धर्म श्रेष्ठ धर्म है जो अहिंसा के पथ पर चलकर जिओ और जीने दो की बात करता है , एक जिले का नाम वर्धमान भी रखा गया है, इस भगवान महावीर 2550 वां निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में सबसे पहले वर्धमान में अहिंसा कृति जियो और जीने दो का संदेश देने वाला कीर्ति स्तंभ का स्थापना करेंगे जिसमे जिसका उद्धाटन मैं स्वयं करूंगी, तथा कोलकाता में भगवान महावीर रास्ता का नाम करने का प्रस्ताव आया है उसे अमल करने को पूरी कोशिश करुँगी। उन्होनें कहा यह भी कहा कि मैं अन्य जिले में भी स्तम्भ करने का प्रयास करूंगी एवं आप लोगों को मैं जो भी सहयोग कर सकती हूं आप मुझे एक प्रतिलिपि लिखकर दे। साहिल जैन मुर्शिदाबाद ने वहां पर दीदी से कहा कि एक जैन संस्कृत बोर्ड का गठन किया जाए कीर्ति स्तंभ का भी स्थापना किया जाए अहिंसा दिवस के रूप में साल में एक दिन का छुट्टी का भी घोषणा किया जाए पिछले वर्ष बेलगछिया जैन मंदिर में दर्शन को गई थी आप ऐसे ही हर वर्ष जिले के हर मंदिरों में भी दर्शन करने आए इस वर्ष के लिए मुर्शिदाबाद की धुलियान मंदिर के लिए निवेदन किया । दीदी ने कहा कि इस पर जरूर विचार कर आपको बताएंगे एवं तत्कालीन आपके मांगों पर विचार कर आपसे परामर्श कर उस पर विचार करेंगे। भगवान महावीर के निर्माण महोत्सव के उपलक्ष में एक नाटक का भी प्रस्तुति किया गया एवं इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया। जैन समाज के लिए बड़ा गर्व का विषय है कि पश्चिम बंगाल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा भगवान महावीर का 2550 निर्माण महोत्सव और जैन समाज जब भी बड़ा कार्यक्रम करेगी मैं उसमें अवश्य आउंगी। समग्र जैन समाज के परामर्शदाता साहिल जैन झंझरी मुर्शिदाबाद, दिनेश जैन गंगवाल सुनील जैन , विनोद जैन काला, दिनेश जैन पाटनी, निर्मल जैन बिंदायका, दीपक जैन सेठी विजय जैन सरावगी, सुनील जैन पहाड़िया, मनोज बोथरा, संजय कुमार घोसल, अमित दुग्गड़ मयंक गंगवाल रोशन सेठी अक्षत जैन अनुभव जैन का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद से संजय जैन की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article