जयपुर। हम सभी के प्रेरणाश्रोत, मार्गदर्शक, मानवसेवा, सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करने वाले गुरुजी श्रद्धेय प्रदीपकुमार सिंह कासलीवाल की पुण्य स्मृति मे त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 03 से 05 सितम्बर 2023 तक दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मैत्री जयपुर द्वारा सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत बनाया गया। प्रथम दिवस 3 सितम्बर को दुर्गापुरा गौशाला में गुड़, हरी सब्जीया व चारा खिला कर गौसेवा की गई। कार्यक्रम के दुसरे दिन जिनेन्द्र भक्ति के द्वारा दिनाँक 04 सितंबर को गायत्री नगर जैन मन्दिर में 48 दीपक द्वारा रिद्धि मन्त्रों से भक्तामर स्तोत्र पाठ बड़े भक्ती भाव से किया गया। कार्यक्रम के तृतीय दिवस मुख्य कार्यक्रम के रुप में दिनाँक 5 सितम्बर को गुरु सम्मान के माध्यम से गुरु के प्रति न सिर्फ अपनी कृतज्ञता प्रकट की, अपितु उनका स्मरण करते हुए उनकी स्वभावगत विशेषताओं को चिरस्थायी बनाने का प्रयत्न किया गया।अध्यक्ष सुनील बड़जात्या ने बताया कि मैत्री, ग्रुप जयपुर के द्वारा डाक्टर नेहा गंगवाल जो कि महावीर कालेज में प्रोफेसर पद पर कार्यरत होने के साथ समाज सेवा में भी समर्पित व्यक्तित्व है, का सम्मान पदमपुरा में आचार्य श्री चेत्य सागर जी महाराज के सानिध्य में एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महावीर स्कूल के सभी पदाधिकारी, शिक्षक,स्टाफ के साथ साथ समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इसके साथ साथ मैत्री ग्रुप के सदस्य गौरव जैन पाटनी, मनोज जैन श्रीमती प्रियंका पाटनी तथा श्रीमती रीना अजमेरा (जो कि शिक्षक के साथ-साथ समाज सेवा में भी समर्पित हे ) का भी श्रीफल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।