Tuesday, December 3, 2024

जैन तीर्थ नैनागिरि में हुआ गरिमामय सम्मान समारोह

छात्रा अनुष्का को सम्मान के साथ भेंट किए 51 हजार रुपये

रत्नेश जैन रागी/बकस्वाहा। तहसील अंतर्गत देश का सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष तथा पार्श्वनाथ के 2800वें निर्वाण वर्ष के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न पदों पर बुंदेलखंड के अनेक प्रतिभाशाली प्रत्याशियों को चयनित किए जाने पर तथा विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने व उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को जैन तीर्थ नैनागिरि की कमेटी एवं एसएसके जैन जनकल्याण संस्थान ने एक गरिमामय सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, पगड़ी, शाल, श्रीफल, तिलक, माला व अन्य उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया, वहीं इस सम्मान के साथ प्रदेश की टॉप टेन की प्रवीण सूची में आठवां स्थान प्राप्त करने पर घुवारा निवासी छात्रा कु. अनुष्का जैन को 51 हजार रुपए की राशि का चेक शिक्षा अध्ययन हेतु सि.सतीशचंद्र केशरदेवी जैन जनकल्याण संस्थान व जैन स्कूल नैनागिरि ,तिन्सी द्वारा भेंट किया गया। श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि के विशाल गणेश वर्णी सभागार में जैन तीर्थक्षेत्र नैनागिरि के तत्वावधान में आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस तथा क्षेत्र की प्रमुख संरक्षक व समारोह की मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन ने अपने जीवन के अनेक अनुभवों को ग्राम से लेकर विभिन्न वरिष्ठ प्रशासनिक एवं न्यायिक उच्च पद हाई कोर्ट तक की यात्रा सहित अनेक अनुभवों को साझा करतें हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत व माता पिता व गुरुजनों के शुभाशीष से जो कर्तव्य दायित्व मिला है उसके प्रति निष्ठा लगन व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देशभक्ति जनसेवा मे समर्पित कर अपने पद की गरिमा को बनाए रखने का आव्हान करते हुए मार्गदर्शन किया और आस्वस्त किया कि किसी भी प्रतिभाशाली वेटी को पढ़ाने हेतु हर सम्भव सहयोग मार्गदर्शन दिया जायेगा। अतिथियों ने भगवान महावीर एवं भगवान पारसनाथ के मुख्य सिद्धांतों को बताकर आत्मसात कर करने की बात कही। सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 97.4 % अंक अर्जित कर मध्य प्रदेश की टॉप टेन/प्रवीण सूची में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाशाली छात्रा कु. अनुष्का जैन पिता डॉ. पवन कुमार, माता श्रीमती सुमन निवासी घुवारा को न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन तथा सुरेश जैन आईएएस ने सम्मानित करते हुए एसएसके जैन जनकल्याण संस्थान व जैन स्कूल नैनागिरि , तिन्सी की ओर से 51 हजार रुपए का चेक समर्पित कर शुभाशीष दिया। इसी प्रकार सुप्रिया फुसकेले पिता संजय, माता सुनीता निवासी महावीर बार्ड क्र. 6 पथरिया को सीबीएसई की हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने तथा ध्रुव जैन पिता प्रो. मधुर राज, माता नमिता निवासी भोपाल का आईआईटी में चयन होने पर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न पदों पर चयनित किए गए प्रतिभाशाली प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया जिसमें डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित आयुष जैन पिता भागचंद, माता आशा निवासी मडदेवरा तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर हाल नेहा नगर सागर तथा डिप्टी कलेक्टर के पद पर समीक्षा जैन पिता संजय, माता अनीता अदावन बाले निवासी शाहगढ जिला सागर व समीक्षा के ही सगे भाई सिद्धार्थ जैन का सहायक संचालक शिक्षा के पद पर चयनित हुए तथा डीएसपी पद पर चयनित हुए कल्पेश जैन पिता कमलेश, माता कल्पना जैन निवासी ग्राम खिमलासा जिला सागर तथा सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग के पद पर चयनित हुए सचिन जैन पिता ऋषभ कुमार, माता प्रतिभा निवासी ग्राम बनगांव जिला दमोह तथा असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयनित हुए संदीप जैन पिता सूरज, माता माया निवासी ग्राम अमरमऊ जिला सागर तथा असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयनित हुए शशांक जैन पिता संजीव, माता साधना निवासी ग्राम जतारा जिला टीकमगढ़ / छतरपुर तथा आईआरएस पर चयनित हुई दामिनी दिवाकर पिता स्व. सतीश माता रश्मि निवासी अंकुर कॉलोनी सागर को सम्मानित किया गया । बकस्वाहा निवासी प्रतीक जैन पिता वीरेन्द्र सिंघई, माता आशा का सहा.प्राध्यापक के पद पर हरियाणा प्रांत मे चयनित हुए सहित सभी प्रतिभावान प्रत्याशियों व छात्रों के माता पिता के साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री भावदि जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा के पुरातत्व विभाग के सचिव विमल कुमार जैन गुरुग्राम/ दिल्ली तथा आनंद कुमार श्रीमती संतोष जैन खुरई सहित अनेक प्रतिभाशाली प्रत्याशी छात्र छात्रा,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी दानदाता, तीर्थ भक्तों को सम्मानित किया गया। समस्त मेधावी छात्रों एवं प्रतिभाशाली प्रत्याशियों को समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन, अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस के साथ ही प्रबंध अध्यक्ष डॉ पूर्णचंद्र , ट्रस्ट मंत्री राजेश जैन रागी ,उपाध्यक्ष संतोष बैटरी ,प्रबंध मंत्री देवेंद्र लुहारी ,इंजी. अशोक कुमार, मोतीलाल सांधेलिया ,पं. अशोक ,सुखानंद शाह ,सुरेश गूगरा ,वीरेंद्र निमानी , प्राचार्य समिति प्रकाश , सुकमाल गोल्डी, जयकुमार राजश्री ,अभय फट्टा सहित नैनागिरि की ट्रस्ट व प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की । सम्मान समारोह का संचालन करते हुए मंत्री राजेश रागी तथा संयोजक प्राचार्य सुमतिप्रकाश जैन ने सभी गौरवशाली प्रतिभावनों का परिचय देकर आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article