जयपुर। कार समाधान में एक विश्वसनीय नाम और कार मरम्मत प्रबंधन पर केंद्रित फ़ास्ट्रेक ऑटो कार्स प्रा. लि. की नई वर्कशॉप का शुभारंभ एसएफएस मानसरोवर स्थितआईसीजी कॉलेज के समीप बुधवार को हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आशीष गोरे वाइस प्रेसिडेंट सेल्स बॉश इंडिया थे। यह वर्कशॉप बॉश के साथ साझेदारी तथा ब्रांड की राजस्थान विस्तार रणनीति के अनुरूप है। फास्ट ट्रैक ऑटो कार्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अजीत सिंह चौहान ने बताया कि यह भारत की सबसे बड़ी बॉश अधिकृत वर्कशॉप में से एक है, जो 12 बे और अत्याधुनिक उपकरणों के साथ 20 हजार वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में फैली वर्कशॉप है। मानसरोवर का यह वर्कशॉप कंपनी की भविष्य की विस्तार योजनाओं के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य करेगा। जिससे राज्य भर में और अधिक कार्यशालाओं के शुभारंभ की योजना को मूर्त रूप देने की राह आसान होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप में कार की मरम्मत, डेंटिंग और पेंटिंग तो गुणवत्तापूर्ण होगी ही ग्राहक को वाहन के वास्तविक स्पेयर पार्ट्स प्रदान करने पर भी समान ध्यान दिया जाएगा। चौहान ने बताया कि इसके अलावा हम अपने ग्राहकों को बीमा सुविधा, नवीनीकरण, पिक एंड ड्रॉप सेवा और एएमसी में मदद करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वर्कशॉप यह सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करती है कि वाहनों को ग्राहकों तक पहुंचाने से पहले उनकी गुणवत्ता जांच की जाए। उल्लेखनीय है कि बॉश कंपनी को भारत में सेवाएं देते हुए 100 साल हो चुके हैं। फास्ट ट्रैक 15 सालों से जयपुर में टोंक रोड पर जयपुर निवासियों की सेवा कर रहा है। यह वर्कशॉप अबतक 50 हजार ग्राहकों को संतोषपूर्वक अपनी सेवाएं दे चुका है। अब एक और वर्कशॉप का शुभारंभ मानसरोवर में हुआ है। इस अवसर पर आशीष गोरे वाइस प्रेसिडेंट, शक्ति सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर, रोहित किशोर जोनल मैनेजर राजस्थान, मेहर खन्ना एरिया मैनेजर राजस्थान और गौरव शर्मा एरिया मैनेजर सहित बॉश टीम उपस्थित रही।