तीर्थयात्री के भोजन का राशन सामग्री एवं साधुसंत के चौके की आहार सामग्री का ट्रक रवाना
मोहन सिंहल/टोंक। झारखंड राज्य में महातीर्थराज श्री सम्मेद शिखरजी के लिए आर्यिका 105 सूत्रमति माताजी ससंघ के पावन प्रेरणा एवं मंगलमय आशीर्वाद से 8 व 9 सितंबर को दो समूह में 1100 यात्री सम्मेद शिखरजी के लिए रवाना होंगे। पदमपुरा पद यात्रा संघ के हुकम चंद देवली वाले एवं पदम चंद कंटान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी पदमपुरा पद यात्रा संघ के तत्वाधान में 15वी बार 8 सितंबर एवं 9 सितंबर को दो समूह में लगभग 1100 यात्रियों के जत्थे श्री दिगंबर जैन नसिया से रवाना होंगे जो जयपुर से रेल द्वारा इसरी पारसनाथ होते हुए मधुबन पहुंचेंगे जहां पर 11 सितंबर को सामूहिक रूप से 27 km के पर्वत पर चरण वंदना के लिए चड़ेंगे। संघ के सुनील आड़रा ने अवगत कराया कि यात्रियों के भोजन के राशन एवं साधु संतों की चौके के समान से भरा हुआ ट्रक मंगलवार को रात्रि को जैन नसिया से पारसनाथ भगवान के जयकारों के साथ संघ के लोगों ने श्रीफल फोड़ कर रवाना किया। संघ के राजकुमार छामुनिया व संदीप देवली ने बताया कि संघ कार्यालय में प्रतिदिन यात्रा की तैयारी हेतु मीटिंग आयोजित की जाती है, जिसमे वीरेंद्र शिवाड़िया, सुनील आंडरा, राजेश बोरदा वाले मनोज फागी, सुनिल कपड़े, राजेश हाड़ीगाव, अशोक श्यामपुरा, रमेश गोटा मोनू छामुनिया ।