प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खिल उठा अग्रवाल महिला सम्मेलन
जयपुर । श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के तत्वावधान में चल रहे महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5146वीं जयंती समारोह के तहत गुरूवार को हुए अग्रवाल महिला सम्मेलन में कई प्रतिगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं में समाज की अपनी प्रतिभा से आकर्षक जौहर दिखाए। महिला मंडल अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया ने बताया कि समाोह का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना व आरती से हुआ।इस मौके पर समारोह अध्यक्ष समाजसेविका निशा राणा, मुख्य अतिथि पलक गोयल,विशिष्ठ अतिथि अलका सराफ,गोविन्दी देवी भाड़ेवाले, पार्षद जयश्री गर्ग रही। सम्मेलन में श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश भाड़ेवाला, महामंत्री जगदीश नारायण ताड़ी, मुख्य संयोजक घनश्याम मैड़वाला, नागौर अग्रवाल समाज की अध्यक्ष खुशी अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। महिला मंडल महामंत्री शैफाली जैन ने बताया कि सम्मेलन के दौरान मेहंदी, रगोली, साड़ी, मांडना,नृत्य नाटिका ,क्ले आर्ट,रैम्प वाॅक,बानरवाल सहित अनेक प्रतियोगिताएं हुई। इसके अलावा सम्मेलन के दौरान गणेश वंदना, विभिन्न राज्यों के परम्परागत एकल व सामूहिक नृत्य,सामाजिक विषयो पर नृत्य नाटिका,45 वर्ष तक की आयु के लिए रेट्रो व 45 वर्ष की उपर की की थीमे के लिए बणी-ठणी का आयोजन किया गया। समारोह के अंत में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को समारोह के अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।