स्वर्गीय श्री लालूलाल जी गोदिका एवं स्वर्गीय श्रीमती श्यामा देवी गोदिका की पुण्य तिथि पर किया कार्यक्रम
जयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप राजधानी एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के संयुक्त तत्वावधान में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर छात्रावास में रह रहे छात्रों को सायंकाल भोजन करवाया गया। राजधानी ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सुनील – आरती पहाड़िया तथा सचिव राजेन्द्र-आशा संघी ने बताया कि यह आयोजन स्वर्गीय श्री लालूलाल जी गोदिका एवं स्वर्गीय श्रीमती श्यामा देवी गोदिका की पुण्य तिथि पर किया गया था। सन्मति ग्रुप के अध्यक्ष मनीष – शोभना लोग्या तथा सचिव राजेश – रानी पाटनी ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान (बालक छात्रावास) सांगानेर पर 153 बालकों को वात्सल्य भोज राजेश – अंजना गोदिका, दिनेश – मीतू गोदिका तथा सन्मति ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष व राजधानी ग्रुप के सलाहकार राकेश-समता गोदिका के सौजन्य से करवाया गया। इस अवसर पर राजधानी ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सुनील-आरती पहाडिया, सचिव राजेन्द्र-आशा संघी, कार्यकारिणी सदस्य रमेश बीना जैन, राकेश-रेणु संघी, राकेश- समता गोदिका, अश्वनी – मधु गोधा, सन्मति ग्रुप अध्यक्ष मनीष शोभना लोग्या, सचिव राजेश – रानी पाटनी, अनिल – प्रेमा रावका, कुसुम – राजेंद्र पाटनी , मीतू गोदिका एवं अन्य सदस्यो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाकर पुण्य प्राप्त किया।