Saturday, April 26, 2025

कैरियर माइडिया इंडिया ने भारत में अपनी मार्केट लीडरशिप को मजबूत बनाने के लिए पैन-इंडिया स्टार रश्मिका मंदाना को माइडिया एचवीएसी का ब्राण्ड अम्बेसडर बनाया

पटना, 16अप्रैल, 2025: भारतीय एयर कंडीशनिंग उद्योग में जाने-माने नाम कैरियर माइडिया इंडिया ने एचवीएसी कैटेगरी में अपने माइडिया ब्राण्ड के लिए अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। भारत में एयर कंडीशनिंग के प्रतिस्पर्धी बाज़ार में माइडिया एचवीएसी की स्थिति को मजबूत बनाना और मार्केटिंग के ज़रिए ब्राण्ड की पंहुच बढ़ाना इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य है। यह साझेदारी ऐसे समय में की गई है जब बढ़ते शहरीकरण, बढ़ती डिस्पोज़ेबल आय और उर्जा दक्ष कूलिंग समाधानों पर बढ़ते फोकस के साथ भारत का एयर कंडीशनिंग सेगमेन्ट विकास के दौर से गुज़र रहा है। उम्मीद है कि अगले पांच सालों में यह सेक्टर अच्छी दर से विकसित होगा, जिससे विश्वस्तरीय एवं स्वदेशी प्लेयर्स के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इस साझेदारी पर बात करते हुए श्री संजय महाजन, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, कैरियर माइडिया इंडिया ने कहा, ‘‘भारत का एयर कंडीशनिंग उद्योग तेज़ी से विकसित हो रहा है और उपभोक्ता ऐसे ब्राण्ड्स की उम्मीद रखते हैं जो न सिर्फ उनके लिए शानदार प्रोडक्ट्स लेकर आएं बल्कि उनके साथ भावनात्मक संबंध भी बनाएं। माइडिया एयर कंडीशनर्स के साथ रश्मिका मंदाना की साझेदारी हमारी स्थिति को और मजबूत बनाएगी।इस साझेदारी पर उत्साह व्यक्त करते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘‘माइडिया एयर कंडीशनर्स के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, एक ऐसा ब्राण्ड जो सही मायनों में आज के घरों में स्मार्ट एवं प्रभावी कूलिंग का महत्व समझता है। बढ़ते तापमान और उर्जा की बढ़ती चिंता के बीच माइडिया के एयर कंडीशनर्स अपने आधुनिक तकनीक वाले समाधानों के साथ नए बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनने और इसके दृष्टिकोण को लाखों भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुँचाने को लेकर उत्साहित हूं।’’ श्री दीपेंद्र रेढू, नेशनल सेल्स एण्ड मार्केटिंग हैड, कैरियर माइडिया इंडिया ने कहा, ‘‘यह साझेदारी ऐसे समय में की गई है जब हमारा वितरण नेटवर्क बढ़ रहा है और हम अपनी कन्ज़्यूमर आउटरीच को भी सशक्त बना रहे हैं। रश्मिका मंदाना के साथ जुड़ना निश्चित रूप से ब्राण्ड की विश्वसनीयता को और अधिक बढ़ाएगा और इस साल देश भर में हमारी पहुंच बढ़ाने में कारगर होगा।’ श्री आलोक कोहली, हैड ऑफ मार्केटिंग, कैरियर माइडिया इंडिया ने कहा, ‘‘आज के उपभोक्ता पारम्परिक विज्ञापन के दायरे से बढ़कर ब्राण्ड के साथ जुड़ते हैं और हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टीवी एवं डिजिटल कैंपेन के साथ हम सोशल माइडिया एक्टीवेशन्स, इन्फ्लुएंसर कोलाबोरेशन एवं इंटरैक्टिव कंटेंट के ज़रिए उपभोक्ताओं के साथ जुड़ना चाहते हैं। हमारा कैंपेन ब्राण्ड का अधिक उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा। उम्मीद करते हैं कि इस एसोसिएशन के परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं के साथ ब्राण्ड का रिश्ता और मजबूत होगा। माइडिया HVAC की कैंपन स्ट्रैटेजी में बेहद प्रभावशाली 360 डिग्री कैंपेन ‘ये एयर कंडीशनर नहीं AI कंडीशनर है’ शामिल है, जिसमें रश्मिका मंदाना ब्राण्ड की आधुनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी, उर्जा दक्षता एवं स्मार्ट होम इंटीग्रेशन के बारे में बताएंगी। ब्राण्ड प्रमुख इलेक्ट्रोनिक स्टोर्स पर रीटेल डेमो ज़ोन भी एक्टिवेट करेगा जहां उपभोक्ता प्रोडक्ट का लाईव अनुभव पा सकेंगे। इसके अलावा HVAC ने टॉप डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स के साथ जुड़ने, सोशल माइडिया चैलेंजेज़ लॉन्च करने और कस्टमर कॉन्टेस्ट शुरू करने की योजनाएं भी बनाई हैं। ये सभी प्रयास उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने एवं ब्राण्ड एंगेजमेन्ट में नए बेंचमार्क स्थापित करने के हमारे प्रयासों को दर्शाते हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article