वास्तु विधान के पश्चात भाग्योदय कलश की स्थापना की
जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर में इस वर्ष होने वाले चातुर्मास के लिए परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज एवम मुनि श्री संदेश सागर जी महाराज का ऐतिहासिक मंगल प्रवेश विशाल जुलूस के रूप में हुआ।
समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि भक्तगण जैन धर्म के मधुर भजनों पर नाचते गाते हुए उत्साह पूर्वक पूज्य गुरुवरों के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस का समापन श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर की पावन धरा पर समाज एवं मानसरोवर महिला मंडल द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत से हुआ इस अवसर पर विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया।
उपस्थित जन समुदाय को परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवेश के पावन अवसर पर दिए गए प्रथम आशीर्वाद में कहां की मानसरोवर की पावन धरा पर पूर्व में मेरा आगमन कई बार हुआ है लेकिन यह भगवान महावीर का बनाया हुआ संयोग है कि मेरा 24वां चातुर्मास 24 में तीर्थंकर की शरण में होने जा रहा है मैं आपसे कुछ लेने नहीं आया हूं बल्कि विगत 24 वर्षों में मैंने अपनी साधना से जो भी हासिल किया है उसे मेरे मानसरोवर के सभी भक्तों में बांटने आया हूं। इसलिए आप सबसे निवेदन है कि इस चातुर्मास को मेरा नहीं समाज का चातुर्मास समझे यह आपके जीवन को आत्मसात करने का आपके जीवन के कल कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करने वाला चातुर्मास होगा
कार्यक्रम संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव के मंगल प्रवेश के पश्चात धर्म सभा का विधिवत्त शुभारंभ मंगलाचरण के माध्यम से करने का सौभाग्य वीरेश जैन टीटी को प्राप्त हुआ भगवान महावीर के चित्र का अनावरण करने का सौभाग्य श्रीमती कृष्णा अनंत अंजना जैन द्वारा किया गया भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य अक्षय आशा गोधा परिवार को प्राप्त हुआ पूज्य गुरुदेव का पांच पक्षालन करने का सौभाग्य अशोक श्रीमती रेणु अभिनव अरुण श्रीमती मधु लता जैन शास्त्र भेंट श्रीमती नीलम शैलेंद्र माधुरी जैन को प्राप्त हुआ गुरुदेव को अर्घ समर्पित करने का सौभाग्य श्रीपाल सरोज प्रदीप सरिता सौरभ खुशबू जैन परिवार को प्राप्त हुआ ।
कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्याम नगर से बिहार कर कावेरी पथ पहुंचे कावेरी पथ से विशाल शोभा यात्रा के साथ विभिन्न मार्गो से होते हुए गुरुदेव वरुण पथ मंदिर पहुंचे इस बीच लगभग 108 परिवारों ने पूज्य गुरुदेव की मंगल आरती एवं पादप चालान करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया कि धर्म सभा में जयपुर जैन समाज के सैकड़ो लोगों ने शिरकत की जिसमें मुख्य रूप से हीरापथ समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन झोटवाड़ा समाज के अध्यक्ष धीरज पाटनी निर्मल पांड्या राजीव पाटनी प्रेमचंद बड़जात्या राजेश चौधरी जयकुमार जैन एवं पधारे हुए सभी भक्तों का स्वागत करने का अवसर एमपी जैन राजेंद्र सोनी कैलाश सेठी ज्ञान बिलाला ताराचंद है अरविंद गंगवाल अनिल दीवान मुकेश कासलीबाल सुरेश जैन बांदीकुई वाले जेके जैन संतोष कासलीवाल सतीश कांसलीवाल पदमचंद जैन भरतपुर वाले अजीत जैन बी ओ बी श्रीमती अर्चना सोनी श्रीमती प्रीति सोगानी श्रीमती अंजू जैन श्रीमती सुशीला टोंग्या हिमानी जैन श्रीमती मंजू कासलीवाल हीरामणि जैन को प्राप्त हुआ।