रमेश भार्गव। शाबाश इंडिया।
ऐलनाबाद। हरियाणा कैरम ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट एण्ड इंटर डिस्ट्रीकट चैम्पियनशिप में विद्यालय के दो खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता फरीदाबाद स्थित ऐकलोन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नाॅलोजी में गत् 22 से 24 जून तक आयोजित की गई। विद्यालय में ग्रीष्मावकाश के दौरान प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से चंचल ठाकुर ने अण्डर-14 आयु वर्ग व कक्षा आठवीं से जतिन ठाकुर ने अण्डर-12 आयु वर्ग में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 15 जिलों की अलग-अलग टीमों ने भाग लिया। जिला सिरसा से इस प्रतियोगिता में कुल 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एक बार फिर इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए चंचल ठाकुर व जतिन ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया। ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय पहूंचने पर दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु ने कहा कि जहाँ विद्यार्थी ग्रीष्मावकाश के दौरान मनोरंजन में अपना समय निकाल देते है वहीं इन दोनों बच्चों ने समय का सही उपयोग कर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखते हुए दो स्वर्ण पदक विद्यालय के नाम किए है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए विद््यालय हर संभव प्रयास करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियों से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों पर अच्छा प्रभाव पढ़ता है जिससे वे आगे भी इस प्रकार की उपलब्धियों को हासिल करने में सक्षम हो पाते है। उन्होंने दोनों बच्चों व प्रशिक्षकों को बधाई दी व आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकमानाएँ दी। विद्यालय चेयरमैन राजेन्द सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार व ऐडमिनिस्ट्रेटर अशोक कुमार ने भी अपने बधाई संदेश भेजें। इस मौके पर निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक, प्रबंधन समिति के सदस्य परमिन्द्र सिंह सिद्धु व कपिल सुथार, विद्यालय प्रैस प्रवक्ता गुरसेवक सिंह, अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएँ देने के साथ-साथ विद्यालय शारीरिक शिक्षक सोनू, नरेश कुमार, राम व सोनू देवी का भी हार्दिक धन्यवाद करते हुई उन्हें बधाई दी।