प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार, प्रमाणपत्र
मनोज जैन नायक/शाबाश इंडिया/मुरैना। जेसीआई मुरैना जाग्रति द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप बीती शाम संपन्न हो गया। पिछले 15 दिन में प्रतिभागियों ने जो सीखा, आखिरी दिन उसका प्रदर्शन किया। परफॉर्मेंस के आधार पर जेसीआई ने उन्हें अवार्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किए। जेसीआई मुरैना जागृति द्वारा जीवाजी गज में 17 मई से 1 जून तक आयोजित समर कैंप में बच्चों और महिलाओं को डांस का प्रशिक्षण दीपक तथा मेहंदी और ड्राइंग का प्रशिक्षण गौरी शर्मा और मुस्कान द्वारा दिया गया। 1 जून को समर कैंप का समापन हुआ। इस अवसर बच्चों के लिए डांस कम्पटीशन, मेंहदी तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने पूरी तैयारी व उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने परफॉर्मेंस के आधार पर मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या गुप्ता, द्वितीय प्रियंका वर्मा तथा तृतीय स्थान दीप्ति को दिया। वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दृष्टि मित्तल, द्वितीय स्थान पर अंशिका शाक्य तथा तृतीय स्थान पर अनय शर्मा रहे। डांस प्रतियोगिता में अंश गोयल प्रथम, काव्या द्वितीय तथा चांदनी तृतीय स्थान पर रहीं। डांस प्रतियोगिता में गोपी रजक, अंशिका शाक्य, अदविक सिंघल, प्रियंका, भूमि सिंघल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि नीतेश गर्ग द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके अलावा कैंप में शामिल हुए सभी बच्चों को प्रमाणपत्र, गिफ्ट और चॉकलेट प्रदान किए गए। कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले दीपक, गौरी शर्मा और मुस्कान को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अन्त में जेसीआई मुरैना जागृति की वर्तमान प्रेसिडेंट जेसी लता गोयल ने ट्रेनर्स, अतिथि और जेसीआई सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि जेसीआई मुरैना जागृति मुरैना में बच्चियों की प्रतिभा निखारने के लिए इस तरह के प्रयास हमेशा करती रहेगी। इसके बाद सभी ने मिलकर अन्नकूट ग्रहण किया। जेसीआई मुरैना जागृति की सचिव जेसी कंचन चावला ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी भावना जैन, सचिव कंचन चावला, कोषाध्यक्ष जेसी अंजना गर्ग, आईपीपी जेसी ज्योती मोदी, पास्ट प्रेसिडेंट जेसी भारती मोदी, जेसी मधु सिंघल तथा अन्य सदस्यों में जेसी हेमलता मोदी, श्वेता अग्रवाल, सीमा मित्तल, ममता गुप्ता, रश्मी सिंह, नीतू भारद्वाज, निधि गुप्ता बीनू अग्रवाल, सपना बंसल, सरिता गर्ग, नेहा गर्ग, अनीता गर्ग उपस्थित रहीं।