Wednesday, November 27, 2024

सांगाकाबास में हुआ विधान का आयोजन

संभव नाथ के दरबार में भक्ति में झूम उठे श्रद्धालु

जयपुर। जयपुर ज़िले की डूँगरी कला पंचायत के गाँव सांगाका बास के अति प्राचीन जैन मन्दिर में रविवार को दिन में अतिशय कारी संभव नाथ के दरबार में साज बाज के साथ ब्र. सूरज मल जी द्वारा लिखित शांति विधान का आयोजन हुआ । मन्दिर समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के अनुसार भगवान श्री 1008 संभव नाथ के जलाभिषेक के बाद चोबीस भगवान की प्रतिमा को पांडुकशीला पर विराजित कर सर्व शांति हेतु मंत्रोचारण के साथ शांति धारा केवल चंद प्रतीक ध्रुव बिलाला परिवार द्वारा की गई । विधान प. रोहित शास्त्री ने विधि पूर्वक ज्ञान चंद बस्सी के सहयोग से संपन्न कराया । संगीतकार साक्षी जैन एण्ड पार्टी की भक्ति मय प्रस्तुति में श्रोता गण भाव विभोर हो कर साजों की लय व तान पर झूम उठे । विधान में सभी ने अष्ट द्रव्य से पूजन कर धर्म लाभ लिया तथा 108 बार स्वाहा स्वाहा का उच्चारण करते हुए जाप किए । दुली चंद बिलाला ने बताया कि आयोजन में रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल , समाज अध्यक्ष गुणसागर ठोलिया , महिला मंडल अध्यक्ष अंजू नरेंद्र काला , रूपा सेठी कलकत्ता , भाग चंद जैन तिनसुखिया , सोभाग अजमेरा जनकपुरी , सहित रेनवाल जयपुर राधाकिशन पूरा दाँता जोबनेर डूँगरी आदि कई स्थानों के सैंकड़ों श्रावको की उपस्थिति रही । सभी का जूबी जैन बिलाला ने गीत व भावों के साथ स्वागत अभिनंदन किया । अंत में संभव नाथ भगवान की आरती के साथ विधान सानन्द संपन्न हुआ ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article