Tuesday, December 3, 2024

बाहुबली जैन वेलफेयर सोसाइटी का स्नेह मिलन समारोह संपन्न

प्रकाश पाटनी/भीलवाड़ा। नवकार रिसोर्ट में श्री बाहुबली जैन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में स्नेह मिलन समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा ने बताया कि समारोह में जिन सदस्यों के शादी की सालगिरह एवं जन्म दिवस था उनका भावभिना सम्मान किया गया। निशांत जैन एवं हर्ष कुमार चौधरी युवा नव विवाहित कपल एक दूसरे को माल्यार्पण कर सेलिब्रेट किया। सभीजनों ने हर्ष के साथ अभिवादन किया। इस दौरान मोक्षरथ में राजकुमार गदिया एवं बसंती लाल जैन ने विशेष सहयोग प्रदान किए जाने पर इनका सोसाइटी द्वारा अभिनंदन किया गया। न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर में हुए पंचकल्याणक सफलतापूर्वक संपन्न होने पर समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी एवं सचिव निर्मल जैन का सोसाइटी द्वारा सम्मान किया गया। सोसाइटी के सभी परिवारजनों ने आमोद- प्रमोद के कार्यक्रम आयोजित कर उत्साह वर्धन किया। हीराचंद चांदीवाल ने सोसाइटी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सचिव राजकुमार चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन वीरेंद्र छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर जयकुमार कोठारी, निर्मल जैन, प्रदीप चौधरी, लक्ष्मी कांत जैन, पूनम चंद सेठी, विजय चौधरी, एन.सी.जैन, राजेंद्र सेठी, विजय पपड़ीवाला, सुशील चांदीवाल, माणक बाकलीवाल, विजय पंचोली आदि बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article