विमल जोला/निवाई। श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में विश्व णमोकार दिवस के उपलक्ष्य पर गाजे बाजे से भक्तामर मण्डल विधान का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि विधान से पूर्व श्रद्धालुओं ने निवाई सम्राट मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ जी की शांतिधारा के साथ अभिषेक किए। उसके बाद विधानाचार्य निर्मल जैन पांडया के सानिध्य में भक्तामर मण्डल विधान की रचना की जिसमें नित्य प्रति पूजा अर्चना देव शास्त्र गुरु पूजन आदिनाथ जिनबिम्ब पूजन पदम प्रभु जिन पूजा, पार्श्वनाथ जिन पूजा के साथ भक्तामर मण्डल विधान की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की। जौंला ने बताया कि विधान कार्यक्रम में सोधर्म इन्द्र प्रकाश बढ़ेरा सहित सभी इंद्र इन्द्राणियो ने 96 श्री फल अर्ध्य समर्पित किए। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ जी की विशेष आरती की। जौंला ने बताया कि विश्व णमोकार दिवस पर विधान कार्यक्रम के तहत णमोकार महामंत्र की विशेष प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर महावीर प्रसाद जैन, राकेश सुनारा, अनिल सोगानी, अशोक ठोलिया, महेन्द्र काला, निर्मल जैन, अंजना जैन, मंजुला जैन सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।