फागी। कस्बे के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में जैन धर्म रक्षक पाठशाला विधार्थियों के द्वारा आज नवदेवताओ की रविवारीय पूजा अर्चना की गई, कार्यक्रम में पाठशाला के प्रभारी निखिल जैन लावा ने अवगत कराया कि प्रात: श्री जी का अभिषेक,शांतिधारा तथा अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना के बाद नवदेवताओं की पूजा एवं पार्श्वनाथ भगवान की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। उक्त कार्यक्रम में पाठशाला की अध्यापिका रेखा जैन झंडा द्वारा बच्चो को नवदेवताओ के नाम और उनका अर्थ भी समझाया गया,सभी अध्यापक अध्यापिकाएं सहित कार्यक्रम में करीब 50 बच्चे-बच्चियां उपस्थित थे। पूजन के उपरांत सभी बच्चो के अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। जैन धर्म रक्षक पाठशाला निरंतर समाज के भविष्य को संवारने का प्रयास कर रही है, कार्यक्रम में रेखा जैन झंडा, रानी जैन नला, सुरभि जैन कलवाड़ा, सहित सभी अध्यापिकाएं उपस्थित थीं। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त समय समाज सेवी सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, राजाबाबु गोधा, महेंद्र बावड़ी, शिखरचंद मोदी, अशोक कागला, शिखर कठमाना, विमल कलवाडा, मितेश लदाना,पारस मोदी, कमलेश चौधरी, त्रिलोक पीपलू, विनोद मोदी, राजाबाबु गोधा तथा संगीता कागला, मीरा जैन झंडा, सुशीला झंडा, रेखा कठमाना, संजू कागला,संजू बावड़ी,रुचि जैन गोधा आदि श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थी, उक्त कार्यक्रम में धर्म श्रैष्ठी विमल कुमार -श्रीमती मंजु, अंशुल कुमार -अंशु जैन बनेठा निवाई निवासी द्वारा अल्पाहार कराया गया।