Sunday, November 24, 2024

आर्यिका श्री विपुल मति माताजी ससंघ का हुआ थूवोनजी में मंगल प्रवेश

चौबीस वर्षो में थूवोनजी तीर्थ क्षेत्र का कायाकल्प हो गया: आर्यिका श्री

अशोक नगर। आचार्य श्री विवेकसागर जी महाराज की परम शिष्या आर्यिका रत्न श्री विपुल मति माताजी ससंघ, आर्यिका श्री विमुक्त मति माताजी, आर्यिका श्री विमल मति माताजी, क्षुल्लिका श्री विनत मति माताजी ससंघ का प्रातः काल की वेला में श्री दिगंबर जैन दर्शनोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र थूबोनजी में मंगल प्रवेश हुआ। जहां क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टिंगू मिल, महामंत्री विपिन सिंघई, प्रचार मंत्री विजय धुर्रा, मुन्ना वाझल, मुनेश विजय पुरा, अरूण भूरा ने आर्यिका संघ की अगवानी की। इस दौरान सन्तोष सिघई, पप्पू धानू ,भानु वरखेडा, धर्मेन्द्र पठा, अनिल कुलइया सहित अन्य भक्तों ने उनकी आरती की। इसके पहले आर्यिका संघ ने चन्देरी से थूवोनजी के लिए पद विहार किया जहां समाज के अध्यक्ष राकेश कक्का, मंत्री अविनाश जैन ,गौशाला प्रभारी राकेश बागरिया, अनिल कडरया ,दीपक जैन ,अविरल कठरया, राजेश जैन सहित अन्य सैकड़ों भक्तों महिलाओं-पुरुषों ने उनके साथ पद विहार कर तागड़ी तक पहुंचे। इस दौरान मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि आचार्य श्री विवेक सागर जी महाराज वर्षो पूर्व अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूवोनजी पधारें थे। आज उनकी शिष्या आर्यिका श्री विपुल मति माताजी ससंघ का तीर्थ पर आगमन हुआ है आपका वर्षा योग चन्देरी नगर में हुआ था माताजी तगारी रात्रि विश्राम कर पधारीं है । इतनी बड़ी संख्या में भक्तों का काफिला साथ आया है हम आप सभी का दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी कमेटी की ओर से स्वागत करते हैं । कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल सहित प्रमुख जन चन्देरी विमान महोत्सव में जहां आप विराजमान थे वहां कमेटी पहुंची । इस दौरान महामंत्री विपिन सिंघई ने कहा कि थूवोनजी में रोज ही भक्तो दारा भगवान के अभिषेक शान्ति धारा की जाती है ये सब मुनि पुंगव श्रीसुधासागर जी महाराज की कृपा है आज अशोक नगर की माटी से जुड़े डॉ मोहन जैन भोपाल से परिवार सहित आये इनका हम सभी भक्तों के साथ सम्मान करते हैं इस दौरान चन्देरी समाज के मंत्री अविनाश जैन राकेश जैन अनिल कडरया सचिन जैन सहित अन्य भक्तों का कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल महामंत्री विपिन सिंघाई मंत्री विजय धुर्रा मुन्ना वाझल मुनेश विजय पुरा ने श्री फल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

हरियाली बता रही है तीर्थ क्षेत्र पर कमेटी ने बहुत काम किया है: आर्यिका श्री
इस दौरान आर्यिका रत्न श्री विपुल मति माताजी ने कहा कि हम चौबीस वर्ष पूर्व थूवोनजी आये थे चारों ओर पत्थर ही पत्थर नजर आता था बड़ी बड़ी शिलाये देखकर लगता था कि यहां कुछ नहीं हो सकता लेकिन यहां सब तरफ हरियाली ही हरियाली देखकर लग रहा है कि यहां कमेटी ने बहुत मेहनत की है आज मन आनंदित है।
जगत कल्याण की कामना के लिए कि शान्ति धारा
थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी का अभिषेक कर भक्तो दारा जगत कल्याण की कामना के लिए महा शान्ति धारा इन्द्र वनकर की गई जिसका सौभाग्य कमेटी के परम संरक्षण शैलेन्द्र दददा पीयूष चौधरी इन्दौर कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा को प्राप्त हुआ।
नववर्ष पर एक हजार आठ दीपों से जगमगाया मन्दिर: विजय धुर्रा
इस दौरान मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्री भक्तामर पाठ जैन युवा वर्ग संरक्षण शैलेन्द्र श्रागर के मधुर भजनों के साथ होगा साथ ही दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी कमेटी के तत्वावधान एवं श्री दिगम्बर जैन युवा वर्ग के संयोजक में रात्रि वारह वजकर एक मिनट के साथ नव वर्ष में प्रवेश करते ही भगवान की एक हजार आठ दीपों से महा आरती की जायेगी कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल महामंत्री विपिन सिंघाई मंत्री विनोद मोदी कोषाध्यक्ष सौरववाझल ने सभी से नववर्ष पर थूवोनजी पधारने का निवेदन किया है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article