सनावद। सनावद क्षेत्र के चार प्राथमिक विद्यालय में इंदौर के समाजसेवी दम्पति सीमा वीरेन्द्र जैन ने समाजसेवी शिक्षक राजेन्द्र जैन महावीर की प्रेरणा से स्वेटर व शैक्षिक सामग्री का वितरण किया। जन शिक्षक दीपक चौधरी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कपासी, जूनापानी, राजपुरा, बासवा के लगभग 150 बच्चों को ठण्ड से बचने के लिए ऊनी स्वेटर व शैक्षिक सामग्री का वितरण किया। समाजसेवी दंपत्ति सीमा वीरेन्द्र जैन ने कहा कि बच्चों की मुस्कान देखकर उन्हें तृप्ति का अनुभव हो रहा हैं। इस अवसर पर जनशिक्षक दीपक चौधरी, श्रद्धा जैन, भारतसिंह सोलंकी, अनुपमा जैन, धन्नालाल यादव, गणेश वास्कले, रबी उलहक शेख, कालू बडोले, भागड़ा बड़ौले, गोमसिंह सोलंकी, वन्दना अखाड़े, बालक राम रावत, सुनीता रावत, प्रगति संवनेर, ममता मेहरा, मोहम्मद अयूब कुरैशी, भूरा जी गांगले आदि उपस्थित थे। जूनापानी में भारत सिंह सोलकी, धन्नालाल यादव ने समाज सेवी दम्पत्ति सीमा वीरेन्द्र जैन का पुष्प हार से स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। कपासी में बच्चों को कांपी-पेन, स्लेट वितरण भी किया गया। आभार दीपक चौधरी, भारत सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।