जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज का पीपलूंद में मंगल प्रवेश हुआ
विमल जोला/जहाजपुर। जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज का बुधवार को पद विहार करते हुए गांव पीपलूंद में मंगल प्रवेश हुआ। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला एवं नवीन जैन ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज निवाई एवं रावतभाटा समाज के तत्वावधान में परम पूज्य जैन मुनि शुद्ध सागर अहिंसा पद विहार यात्रा बुधवार को गांव पीपलूंद पहुंची जहां जैन समाज के त्रिलोक चंद पांडया नवरत्न टोंग्या विमल सोगानी गोमुखी ब्रांड सरसों तेल के निर्माता मनन दत्तवास हेमचंद संधी नितिन गिन्दोडी पदम संधी डब्बू संधी एवं पप्पू जैन सहित अनेक श्रद्धालुओं ने जैन मुनि की पाद प्रक्षालन कर अगुवानी की। जौंला ने बताया कि जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज की अहिंसा पद विहार यात्रा निवाई से विहार करते हुए सोहेला टोंक अतिशय क्षेत्र निमोला, अतिशय क्षेत्र सांखना, दूनी सरोली मोड़ पनवाड़ देवली जहाजपुर अमरगढ़ काछोला महुआ होते हुए रावतभाटा पहुंचेंगे। वहां पर आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज एवं जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सानिध्य प्राप्त करेंगे। इस दौरान बुधवार को समाजसेवी गोमुखी ब्रांड सरसों तेल के निर्माता मनन दत्तवास विमल सोगानी नवरत्न टोंग्या डब्बू संधी त्रिलोक पांडया नितिन गिन्दोडी ने जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के समक्ष श्री फल चडा़कर आशीर्वाद लिया। जैन समाज के मीडिया प्रभारी विमल जौंला ने बताया कि जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज ने वर्ष 2023 का चातुर्मास निवाई में साआनन्द सम्पन्न किया। चातुर्मास सम्पन्न करने के पश्चात निवाई से रावतभाटा की ओर विहार प्रस्थान किया जिसमें निवाई जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा नित्य प्रतिदिन विहार यात्रा में चल रहे हैं।