Saturday, November 23, 2024

सतरंगी ग्रुप का क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित

जयपुर। सतरंगी ग्रुप का क्रिसमस मिल “चोखा पंजाब” में सफेद और लाल रंग की थीम के साथ आयोजित किया गया। डा. सोनाली एन ठोलिया ने बताया कि कार्यक्रम की संयोजिका कुमुद पापड़ीवाल ने पहले दिन रात में घर-घर जाकर संता के रूप में सभी मेंबर्स को बेल बजाते हुए सरप्राइज उपहार दिए। सभी को उनका यह प्रयास मन को बहुत भाया। चोखा पंजाब में सबने पंजाबी गानों के साथ झूम झूम कर नृत्य किया। कार्ट गाड़ी में घूमने एवं झूला झूलने का भी सभी ने आनंद लिया ।संता के वेश में जो भी सबसे अच्छा लगा उसमे से बेस्ट ड्रेस अप का पुरस्कार नीतू जैन को दिया गया और द्वितीय पुरस्कार दिया गया रीना जैन को। क्रिसमस थीम पर गेम खिलाए गए जिनमें प्रथम पुरस्कार ममता गहलोत को मिला और द्वितीय पुरस्कार अनिता जैन को मिला । डॉक्टर सोनाली एन ठोलिया ने सबको संकल्प दिलाया कि इस बार संक्रांति पर कोई भी चाइनीज मांझा काम में नहीं लेगा जिससे कि हम पक्षियों को घायल होने से बचा सके ।सभी ने इस संकल्प को दोहराया कि वे पूरे परिवार सहित चाइनीस मांझा काम में नहीं लेंगे।आरती अजमेरा, भारती जैन, शिल्पा गोधा,रीना जैन, पूनम कुचामन, ऋतु जैन और निधि जैन आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थी। सबने मिलकर पहले नट बालक के साथ रस्सी पर चलने का आनंद लिया और उस बालक को कुछ सहयोग भी दिया।फिर मेंहदी लगवाई ,ज्योतिषी से अगले वर्ष के लिए अपना भविष्य जाना, छोटी रेल की सवारी की । मस्ती भरे इन पलों के साथ ही क्रिसमिस थीम पर हाऊजी खेली और एक दूसरे को क्रिसमस कैप पहना कर शुभकामनाएं दी। नव वर्ष के दिन एक एक सेवा कार्य करने का वादा कर सब ने एक दूसरे से विदा ली।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article