Saturday, September 21, 2024

राजगढ़ धाम पर हुई प्रशासनिक बैठक सम्पन्न

तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

रोहित जैन/नसीराबाद। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर आगामी 25 दिसम्बर 23 को सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वी वर्षगाँठ राजगढ़ धाम पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। 21वी वर्षगाँठ के कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने तथा कानून व शान्ति व्यवस्थाओ को लेकर चम्पालाल महाराज मुख्य उपासक भैरव धाम राजगढ़ के सानिध्य व अंशुल आमेरिया उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक हुई जिसमें संबंधित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओम प्रकाश सेन के द्वारा संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को दिया गया। उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद ने बैठक में संबंधित विभागो को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को वर्षगाँठ से पूर्ण पालना करने हेतू निर्देश दिये गये । बैठक में विशेष रूप से पीडबल्युडी,पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा की गई। पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ वाहनो का एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो । उपखण्ड़ अधिकारी ने तहसीलदार नसीराबाद को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में अंशुल आमेरिया उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद, विजय सांखला वृत्ताधिकारी नसीराबाद,नन्दकिशोर कुमावत अति.विकास अधिकारी श्रीनगर, महेश शेषमा तहसीलदार नसीराबाद, रोशन लाल थाना अधिकारी नसीराबाद सदर, विजयराज सहायक उप निरिक्षक सीआईड़ी जॉन युनिट नसीराबाद, विपुल सेनी कनिष्ठ अभियन्ता सराधना, भवानी लाल मीणा सहायक अभियन्ता पीएचईड़ी, विक्रम कुमार सहायक अभियन्ता पी.डब्ल्युड़ी, अब्दुल रज्जाक पटवारी राजगढ़, भवानी शंकर ग्राम विकास अधिकारी राजगढ़, रमेश सेन,राहुल सेन, अविनाश सेन, शंकर नाथ, राम सिंह सेन, सेन, पदमचन्द जैन, प्रकाश रांका, मान सिंह सरपंच नान्दला, कैलाश सेन, हीरालाल सेन, श्रवण सेन पार्षद, भागचन्द सेन, रामपाल सेन,मदन सेन,दुर्गालाल सेन,ताराचन्द सेन, बलराम गुर्जर, संजय सेन आदि मौजूद रहे।
सेन समाज के लोगो ने चम्पालाल महाराज की मंदिर पर सुरक्षा की मांग रखी
बैठक मे सेन समाज के श्रवण सेन पार्षद नगर निगम अजमेर व संजय सेन अध्यक्ष हेयर ऐसोशियन अजमेर उत्तर के नेतृत्व मे समाज के बड़ी संख्या में आये लोगो ने बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियो से मंदिर पर महाराज की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग रखी। तथा साथ ही प्रत्येक रविवार व साल के चार बडे मेलो में मंदिर के मुख्य प्रवेश पर ड़ीएफएमडी व मेटल डिटेक्टर के प्रावधान का प्रस्ताव दिया।
21वीं वर्षगाँठ पर पुख्ता होंगे इन्तजाम: उपखण्ड अधिकारी
सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वी वर्षगाँठ पर भारी मात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हुए पुलिस जाप्ते के माकूल ईन्तजाम किया जायेगा व अन्य संबंधित बैठक में मौजुद सभी विभागों के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी विभाग द्वारा धाम की महिमा को मद्देनजर रखते हुए कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी, 25 दिसम्बर 21वी वर्षगाँठ से पूर्व ही सभी विभागो को अपने कार्यो को पूर्ण करना होगा तथा कोताही बरतने पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे मौजूद सभी अधिकारियो ने उपखण्ड़ अधिकारी को आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओ को उत्तम व्यवस्था व सफल आयोजन का पूर्ण विश्वास दिलाया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article