उदयपुर। मेवाड़ मारवाड़ रीजन उदयपुर द्वारा संचालित मेडिकल इक्विपमेंट बैंक में जैन जागृति सेंटर, महिला शाखा, उदयपुर द्वारा एक फोल्डिंग पलंग व एक व्हीलचेयर भेंट की गई। इस अवसर पर अनील नाहर चेयरमैन मेवाड़ मारवाड़ रीजन, महेश पोरवाल सचिव, मेडिकल इक्विपमेंट बैंक के संचालक राजेन्द्र खोखावत व नरेन्द्र सेठ, सदस्य विजय सिंह चपलोत, अनिल डांगी, संगिनी मैन से जोन कोर्डिनेटर श्रीमती उर्मिला सिशोदिया, जैन जाग्रति सेन्टर महिला शाखा की संरक्षिका श्रीमती पिंकी मांडावत, सेंटर की पदाधिकारी तथा व्हील चेयर दाता श्रीमती कुसुम तथा करीब पच्चीस मातृ शक्ति ने कार्य क्रम में सहभागिता कर इस पुनीत सेवा कार्य को संपादित किया। मेडिकल इक्विपमेंट बैंक के चेयरमैन श्याम लाल सिशोदिया ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया और जैन जाग्रति सेन्टर महिला शाखा को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। अनिल नाहर तथा राजेन्द्र खोखावत ने मेडिकल इक्विपमेंट बैंक की स्थापना से करोना काल व अभी तक की संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृ शक्ति जब भी मौका मिलता है आप ऐसे पुनीत कार्य कर पुण्य अर्जन कर मानव जीवन को सफल बनाएं। कार्यक्रम पश्चात अल्पाहार के आयोजन में नरेन्द्र सेठ, अनिल डांगी व श्रीमती उर्मिला सिशोदिया ने सहयोग प्रदान किया।