Saturday, September 21, 2024

नवनियुक्त मुख्यमंत्री का सराहनीय आदेश

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। मप्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शाम 6:15 बजे अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में खुले में तथा बिना अनुमति पत्र के पशु और उनका मांस तथा मछली के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, सुशील पांड्या मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल जैन राजनैतिक चेतना मंच के राजेश जैन दद्दू, हंसमुख गांधी टीके वेद राजेश लारेल एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन सीमा रावत कल्पना परवार समता सोधीया नीलम बांझल आदि ने मुख्यमंत्री जी के आदेश को बहुत ही सराहनीय कदम बताया और मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया। यह नियम सभी शहरों में 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक अभियान चलाकर कार्रवाई होगी। इस दौरान ऐसे व्यक्ति जो अवैध अथवा नियम विरुद्ध बिना अनुमति पत्र के पशु मास अथवा मछली का विक्रय कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई को नगरीय निकाय के अतिक्रमण निरोधी दस्ते, स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा पशु चिकित्सा अधिकारी अंजाम देंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article