Saturday, September 21, 2024

गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के जन मंगल अभियान का हुआ शुभारंभ

सरकारी स्कूल में लगाया वाटर कूलर
बाड़ा पदमपुरा।
समाज एवं मानव सेवा कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे महाप्रज्ञ सेवा प्रकल्प के तहत गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 30 दिवसीय जन मंगल अभियान का बुधवार को शुभारंभ हुआ। समिति सदस्य विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक ट्रस्ट द्वारा 14 जनवरी तक आयोजित जन मंगल अभियान के अन्तर्गत ट्रस्ट द्वारा बाडा पदमपुरा में संचालित पदम ज्योति नैत्र चिकित्सालय में ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी शासन सेवी डाॅ. नरेश कुमार मेहता – नीरु मेहता द्वारा भगवान पदमप्रभू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष हिम्मत डोसी, समाजश्रेष्ठी गणपत मेहता, संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा, अध्यक्ष अम्बिका सेठी, सचिव रेखा पाटनी, निवर्तमान अध्यक्ष मैना जैन, सम्यक – छवि मेहता सहित चिकित्सकों एवं संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की सदस्याओं ने सहभागिता निभाई। इससे पूर्व प्रातः बजे भगवान पदमप्रभू के दर्शन लाभ एवं सामूहिक आरती कर पुण्यार्जन किया गया। तत्पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ा पदमपुरा में समाजसेवी नरेश मेहता द्वारा संचालित गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से विद्यालय के छात्र छात्राओं हेतु स्वच्छ जल के लिए स्थापित किये गये शीतल जल का वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में पुण्यार्जक नरेश – नीरु मेहता, सम्यक – छवि मेहता सहित जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी चाकसू हनुमान मीना, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष हिम्मत डोसी, समाजश्रेष्ठी गणपत मेहता, संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की अध्यक्ष अम्बिका सेठी, संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा, सचिव रेखा पाटनी, निवर्तमान अध्यक्ष मैना जैन अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्कूल प्रिंसिपल संजीव जैन ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी का माल्यार्पण कर सम्मान किया। सरस्वती माता के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वन्दना के बाद संगिनी मेट्रो की सदस्याओं द्वारा विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र का तीन बार सामूहिक उच्चारण किया गया। अपने उदबोधन में नरेश मेहता ने कहा कि मानव सेवा करने में मुझे आनन्द की प्राप्ति होती है। विनोद जैन कोटखावदा ने ट्रस्ट द्वारा नियमित रुप से की जा रही मानव सेवार्थ गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संगिनी सदस्याओं तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने सहभागिता निभाई। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी का भावभीना स्वागत- सत्कार किया गया। मेहता ने जन मंगल अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 1500 नैत्र रोगियों की आंखों के आपरेशन किये जाएंगे। आचार्य महाप्रज्ञ छात्रवृति वितरण, जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण, महाप्रज्ञ स्मृति भक्ति संध्या, कम्बल वितरण, चश्मा व दवाइयां वितरण, ट्राईसाईकिल वितरण, जयपुर फुट, पाठ्य सामग्री वितरण सहित कई सेवा कार्य किये जाएंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article