भजनलाल शर्मा को सीएम बनाने की घोषणा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं व कस्बे वासियों में खुशी की लहर, एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर व पटाखे फोड़कर किया खुशी का इजहार
मनोज गंगवाल/नावा सिटी। उपखंड मुख्यालय नावा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में राजस्थान के नये सीएम भजन लाल शर्मा को बनाये जाने की घोषणा के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता ,पदाधिकारियो व कस्बे वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी l प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को भाजपा विधायक दल की मीटिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बेरवा और विधानसभा अध्यक्ष वासु देवनानी के नाम का जैसे ही ऐलान हुआ कार्यकर्ताओ व कस्बे वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई कार्यकर्ता व कस्बे वासी एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर व पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार करते दिखाई दे रहे थे। खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकदम से मुख्यमंत्री के पद पर नया नाम घोषित कर सबको चौका दिया मोदी जी का नया फार्मूला आमजन को बहुत पसंद आ रहा है। लगातार एक चेहरे को चुनने की परम्परा खत्म कर नये चहरे को आगे लाना भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा। एक कार्यकर्ता को सम्मान देना भाजपा की परंपरा है इस बात से ही प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको गौरवांवित महसूस करता हैl इस अवसर पर गोरुराम कुमावत पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कुचामन सिटी, पूसाराम कुमावत पंचायत समिति सदस्य, नेमीचंद छापोला, मानाराम राजोरिया, सुरेश दादरवाल, जगदीश छापोला, एडवोकेट राजेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश कुमावत, गोपाल कुमावत, हितेश जैन आदि भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहेl