Friday, November 22, 2024

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने किए भगवान महावीर के दर्शन

देश में अमन चैन के लिए की प्रार्थना
चंद्रेश कुमार जैन/श्रीमहावीरजी।
स्थानीय श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में रविवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान महावीर के दर्शन कर देश व प्रदेश में अमन चैन की कामना की ।केंद्रीय मंत्री ने मत्था टेककर मूलनायक भगवान महावीर के दरबार मे ढोक लगाई ।मंदिर के मैनेजर प्रवीण कुमार जैन पुजारी मुकेश जैन शास्त्री ने जैन परम्परा ओर विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई। सपत्नी पधारे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मूलनायक भगवान महावीर प्रतिमा के सामने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना संपन्न कर महावीर स्वामी की परिक्रमा भी लगाई । सायंकाल 6 बजे सड़क मार्ग से चलकर अतिशय क्षेत्र में पधारे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भगवान महावीर के दर्शन किए गौरतलब है कि केंद्रीयमंत्री प्रति वर्ष क्षेत्र में भगवान के दर्शनार्थ आते रहते हैं ।श्रीमहावीरजी आगमन पर मंदिर के मुख्य गेट पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पहाड़िया ने सपत्नी भगवान महावीर स्वामी जी का लॉकेट डालकर भव्य स्वागत कर अगवानी की तत्पश्चात सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र सैनी के निर्देश पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह तरुण कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी का चोला डाल शाल उढाकर कर स्वागत किया। साथ ही क्षेत्र में उधोग – धंधो की कमी के संदर्भ रोजगार संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा व इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पूर्व रेलमंत्री होने के नाते श्रीमहावीरजी रेल्वे स्टेशन पर स्वराज एक्सप्रेस ,कोटा -पटना एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस ,गरीब रथ, नंदा देवी जैसी गाड़ियों का श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की। सैकडो कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं का ज्ञापन सौंपा इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष सी पी पहाड़िया, पंडित मुकेश शास्त्री प्रबंधक नेमिकुमार पाटनी, सहित उपखंड अधिकारी ,हिण्डौन पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र सिंह महला सहित प्रशासनिक लवाजमें में आला अधिकारियों उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article