जयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन, नॉर्दर्न रीजन के तत्वावधान में वॉइस ऑफ़ जेएसजी का ग्रांड फिनाले 3 दिसंबर को महावीर स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के होस्ट ग्रुप जेएसजी जनक की अध्यक्ष रश्मि जैन और सचिव मनोज जैन ने बताया कि 7 प्रतियोगियों ने फाइनल मुकाबले के चुने गये थे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ राजीव जैन ने बताया कि जनक ग्रुप के प्रनिल पोखरना ने अपनी दमदार प्रस्तुति से ना केवल दर्शकों को रोमांचित किया बल्कि निर्णायकों को भी प्रभावित कर वॉइस ऑफ़ जे एसजी के ख़िताब पर कब्ज़ा किया। महानगर ग्रुप के अजय को जनक ग्रुप के नक्श जैन के साथ संयुक्त रूप से उपविजेता घोषित किया। इस अवसर पर रीजन के वरिष्ठ पदाघिकारियों जी.पी. टोंग्या, सूर्य प्रकाश छाबड़ा, मनीष झांझरी, प्रदीप जैन, सी एस जैन, संजय जैन, महेंद्र सिंघवी सहित राजीव पाटनी भी उपस्थित रहे। होस्ट ग्रुप जेएसजी अरिहंत के अध्यक्ष राजकुमार सोगानी, सचिव कमलेश जैन, जनक के उपाध्यक्ष रोहित विकास का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा । रीजन चेयरमैन महेंद्र सिंघवी एवम मुख्य अतिथि मोहित जैन पाटनी ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।