Tuesday, December 3, 2024

अपनी-अपनी मनोकामना लेकर जयपुर से खाटू श्याम जी की पद-वन्दना में शामिल हुए भक्तजन

जयपुर। जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी की पद-वन्दना हेतु जयपुर से हजारों की संख्या में लोग आज सोमवार को अपनी-अपनी मनोकामना लेकर जयपुर से खाटू श्याम जी की पद-वन्दना में शामिल हुए। प्रवक्ता संजय सैनी ने बताया प्रातः जयपुर से रींगस पहुँचकर वहाँ स्थित श्याम मंदिर के दर्शन करने के पश्चात निशान की पूजा अर्चना के बाद पदवन्दना खाटूश्याम जी के लिए रवाना हुई। खाटू वाले श्याम तेरा ही सहारा है, खाटू वाले श्याम बाबा तुझे तो ही पाना है जैसे भजनों एवं खाटू श्याम जी जयघोष करते हुए आगे ही आगे केसरिया प्रतीक ध्वज लेकर चल रहे संजय सैनी, सौरभ सैनी, जितेश सैनी, डिप्टी सैनी, शीला सैनी, रेखा सैनी, बबीता सैनी, अनिता सैनी, विशाखा सैनी, ख्वाहिश सैनी, रिया सैनी मुख्य रुप से शामिल हुए। खाटू श्याम जी पहुँचकर वहाँ पूजा-अर्चना कर निशान को स्थापित किया। सायंकाल महाआरती करी एवं भजनों की प्रस्तुति दी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article