फागी। जैन धर्म के 22 में तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की मोक्षस्थली पावन सिद्ध क्षेत्र गिरनार जी के समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर में महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाश चंद पाटनी परिवार उरसेवा निवासी की अगुवाई में आज नेमीनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया जैन- महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने उक्त विधान में शिरकत करते हुए बताया कि विधान में 121 पूज्यार्थियों ने पूजा अर्चना कर धर्म लाभ प्राप्त किया, गोधा ने अवगत कराया कि उक्त विधान क्षेत्र पर विराजित पूर्वाचार्य गिरनार गौरव आचार्य निर्मल सागर जी महाराज के शिष्य धरसेन सागर महाराज के पावन सानिध्य ,बाल ब्रह्मचारी सुमत भैया की देखरेख में, प्रतिष्ठाचार्य कुमुद सोनी अजमेर वालों के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा साज सज्जा के साथ गायक कलाकार अजित कुमार जैन एन्ड कम्पनी कुचामन वालों की विभिन्न मधुर संगीत मय स्वर लहरियों द्वारा सम्पन्न हुआ। यात्रा संयोजक केलास पाटनी उरसेवा वाले ने बताया कि उक्त विधान में कार्यक्रम से पूर्व अभिषेक शांतिधारा एवं अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना की गई बाद में प्रतिष्ठाचार्य कुमुद सोनी के द्वारा विधान पर पूज्यार्थियों 128 अर्घ्य अर्पित कराये गये, तथा उक्त यात्रा दल मंगलवार 5 अक्टूबर को प्रातः गिरनार पर्वत पर जयकारों के साथ सामूहिक रूप से वन्दना हेतु प्रस्थान करेगा, कार्यक्रम में यात्रा पुण्यार्जक महावीर प्रसाद विनोद कुमार पाटनी ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में देवशास्त्र गुरु, चौबीसी,सभी पूर्वाचार्यो, आचार्यो , सहित भगवान की शासन दैवी अम्बिका माता का भी अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई। कार्यक्रम में जयपुर, अजमेर, केकडी, मदनगंज किशनगढ़, मालपुरा, दूदू, मोजमाबाद,चौरू,फागी, माधोराजपुरा, सांगानेर, कुचामन, फुलेरा, ब्यावर, धूंधरी, रहलाना, लाम्बा, खोरा बिसल तथा नारेड़ा, सहित अनेक शहरों कस्बों से गणमान्य जनों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।