जयपुर। मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग, अनाथ एवं भिक्षावृति में लिप्त बच्चों के लिए स्माइल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रताप नगर स्थित सैंट जोसेफ कोवेंट स्कूल में किया गया। ट्रस्ट सदस्य व मीडिया प्रभारी प्रो. डॉ. राजीव सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित मोहित मुद्गल, अध्यक्ष भक्ति सिद्दान्त वाणी सेवा ट्रस्ट, विशिष्ट अतिथि बसंत जैन बैराठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा एवं फाउंडर प्रेसिडेंट दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट, कैस्टलीनो आई फाउंडेशन से देन्ज़िल, सवाई सिंह, अध्यक्ष राजस्थान समग्र सेवा संघ, पंडित आशुतोष महाराज, दुर्गा वर्मा, दिनेश आलोरिया, आदि रहे। ट्रस्ट अध्यक्ष से.नि. आरएएस एन.एल.वर्मा ने सभी अतिथियों शाल एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक कौशल सत्यार्थी ने बताया कि कार्यक्रम में 400 बच्चों ने भाग लिया जिनके लिए खेल-कूद, पेटिंग, फैशन शो, सांस्कृतिक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें बच्चों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं उपहार दिया गया। जरूरतमंद बच्चों को व्हीलचेयर्स, जूते, कपड़े, उपहार वितरित किये। अंत में महासचिव दुर्गा वर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।