Saturday, November 23, 2024

श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय, ब्यावर सामाजिक सप्ताह ‘‘झंकार’’ का आयोजन

अमित गोधा/ब्यावर। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में चल रहे सामाजिक सप्ताह ‘‘झंकार’’ कार्यक्रम के अंतिम दिन अंग्रेजी संभाषण प्रतियोगिता एवं लघु हास्य नाटिका प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायकों की भूमिका निर्वहन व्याख्यता श्री अनूप आर्य, डॉ. रोमा रतानी, श्रीमती नीलम पमनानी एवं सुश्री सिमरन आसनानी द्वारा किया गया। अंग्रेजी संभाषण प्रतियोगिता – प्रथम अंजलि सोनी, द्वितीय मनहर कौर एवं तृतीय महक परिहार रहीं। लघु नाटिका प्रतियोगिता – विदुषी बैरवा एवं समूह ने प्रथम स्थान, ज्योति चौहान एवं समूह ने द्वितीय तथा महक परिहार एवं समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय में गत एक सप्ताह से चल रहे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘झंकार’’ का सोमवार को समापन हुआ। महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत रंगोली बनाओ, पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन, फायरलेस कुकिंग, स्केचिंग, प्रश्न मंच, वाद-विवाद, आशु भाषण, अंग्रेजी संभाषण, एकल व समूह गायन, मेहन्दी रचाओ, एकल, युगल एवं सामूहिक नृत्य, लघु नाटिका आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित करने के साथ ही व्याख्याता श्रीमती राजकुमारी कुमावत के निर्देशन में संचालित स्वीप गतिविधियों में शामिल छात्राओं को भी प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में अन्तर्निहित प्रतिभा को उजागर करना है। सांस्कृतिक सप्ताह ’’झंकार’’ के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मृख्यातिथि बोलते हुए समिति मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने कहा कि हमारी संस्कृति श्रेष्ठ व समृद्ध है। महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह के आयोजन के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के कार्य के साथ-साथ युवा पीढ़ी में अपनी संस्कृति को लेकर संवेदनशीलता पैदा करना है। महाविद्यालय अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने समारोह में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक सप्ताह के सफल आयोजन में सभी छात्राओं, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती प्रीती शर्मा व सह संयोजिका निधि पंवार, एवं प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष योगदान हेतु महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article