Saturday, September 21, 2024

श्रध्दां और भक्ति से जो साधक णमोकार महामंत्र का जाप करेगा वह मनवांछित फल प्राप्त कर सकता है: महासाध्वी प्रितीसुधा

भीलवाड़ा। श्रध्दां और भक्ति से जो साधक णमोकार महामंत्र का जाप करेगा वह मनवांछित फल प्राप्त करेगा। सोमवार को शास्त्रीनगर प्रंखर वक्ता डॉ.प्रितीसुधा ने महामंत्र नवकार जाप के दौरान सभी श्रध्दालूओं को सम्बोधित करतें हुए कहा कि मंत्रो का मंत्र है,नवकार महामंत्र। ये वो महामंत्र है जो किसी का अहित नहीं कर सकता वह केवल दुनिया का हित ही हित कर सकता है। यह महामंत्र नवकार हमेशा मानवता के हित का काम करता है, इसमें किसी भगवान का नाम नहीं पर दुनिया में ऐसी कोई ईश्वरीय शक्ति भी शेष नहीं जो इसमें न आयी हो, क्योंकि यह व्यक्तिवाचक नहीं यह महामंत्र गुणवाचक है। यह गुणों की पूजा करता है, कोई भी व्यक्ति निस्वार्थ भाव से जो जाप करता है वह मन वांचित फल तो प्राप्त करता ही है वो रिध्दी सिध्दी के साथ लब्दि प्राप्त कर सकता है। साध्वी संयम सुधा ने भजन एवं महासती उमराव कंवर ने भगवान शांतिनाथ की प्रार्थना करवाई। इसदौरान अशोक,लक्ष्मण सिंह, सुरेन्द्रसिंह,गजेन्द्र एवं मंजू पोखरना आदि ने अपने आवास स्थान पर साध्वी वृंद के पधारने पर अगवानी करते हुए साध्वी मंडल के साथ अहिंसा भवन के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बाबेल, हेमन्त आंचलिया,सुशील चपलोत,शांतिलाल कांकरिया, अशोक चपलोत,ओमप्रकाश सिसोदिया,नीता बाबेल,रजनी सिंघवी, संजूलता बाबेल,सुनीता झामड़,उमाआंचलिया, अंजना सिसोदिया आदि पदाधिकारियों का पोखरना परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया। महिला मंडल की अध्यक्षा नीता बाबेल ने जानकारी देतें हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रश्चात दोपहर साध्वी मंडल ने श्री संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बाबेल के निवास शास्त्रीनगर से दिवाकर धाम विहार किया बुधवार को दिवाकरधाम से विहार मांडल पधारेंगे।

प्रवक्ता निलिष्का जैन

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article