Saturday, November 23, 2024

तीर्थ यात्रा संघ ने श्री तारंगा जी सिद्ध क्षेत्र पर जयकारों के साथ की वन्दना

फागी। जैन धर्म के 22 में तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की मोक्षस्थली पावन सिद्ध क्षेत्र गिरनार पर्वत पर वन्दना हेतु महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाश चंद पाटनी परिवार उरसेवा निवासी की अगुवाई में जा रहे यात्रा संघ ने श्री तारंगा जी सिद्ध क्षेत्र पर शनिवार रात्री विश्राम के बाद आज प्रातः भगवान संभवनाथ के दर्शन कर अभिषेक एवं शांति धारा देखने का धर्म लाभ प्राप्त किया। साथ ही क्षेत्र पर पावन चातुर्मास 2023 में धर्म की प्रवाहना बढा रहे आर्यिका संघ में आर्यिका संगममति माताजी ससंघ के दर्शन कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि सभी यात्रियों ने प्रातः वरदत्तमुनि राज मोक्षस्थली, सिद्ध शिला पर्वत पर जयकारों से पावन वन्दना कर यहां पर विभिन्न जिनालय के दर्शन करते हुए केवली भगवान की मोक्षस्थली पर जयकारों के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की, बाद में श्रेत्र पर वापिस आने के बाद वात्सल्य भोज का आनन्द लिया, कार्यक्रम में यात्रा पुण्यार्जक महावीर प्रसाद, विनोद कुमार एवं केलास पाटनी उरसेवा निवासी ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि आज उक्त यात्रा दल गांधी धाम, अहमदाबाद होता हुआ गिरनार सिद्ध क्षेत्र पर रात्री विश्राम करेगा तत्पश्चात् सोमवार 4 दिसम्बर को प्रातः पाटनी परिवार की तरफ़ से आयोजित नेमीनाथ महामंडल विधान में प्रतिष्ठाचार्य कुमुद सोनी अजमेर निवासी के दिशा-निर्देश में विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा 101 इन्द्र इन्दाणी विधान में पूजा अर्चना कर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात उक्त यात्रा दल तलहटी के वातानुकूलित कमरों में रात्रि विश्राम करेगा, बाद में 5 दिसम्बर 2023 को प्रातः पावन सिद्ध क्षेत्र गिरनार पर्वत पर जयकारों के साथ वन्दना हेतु प्रस्थान करेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article