Saturday, September 21, 2024

जैन संत मुनि श्री 108 सुयश सागर जी मुनिराज का मंगल विहार कोडरमा से भदलपुर (इटखोरी) की ओर हुआ

कोडरमा। जैन संत मुनि श्री 108 सुयश सागर जी मुनिराज का मंगल विहार कोडरमा से भदलपुर (इटखोरी) की ओर हुआ। गुरुदेव के यहां से जाने की सूचना प्राप्त होने पर महिलाएं पुरुष बच्चे की आंखें हुई नम भक्तजन श्रद्धा और गुरुदेव के प्रति भक्ति आस्था से अपने आंसू को नहीं रोक पाए रोने लगे। महिलाओं बच्चियों ने गुरुदेव को निवेदन किया कि वह यहां से नहीं जाए। अपने 5 महीना के चातुर्मास प्रवास के दौरान गुरुदेव की अमृतवाणी और धार्मिक कार्यक्रम विश्व शांति महायज्ञ से पूरे जिले में धर्म प्रभावना मे वृद्धि हुई। जैन मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज,छुल्लक श्रुत सागर जी महाराज ,105 सोहम सागर जी महाराज 5 महीना तक झुमरी तिलैया के जैन मंदिर में प्रवास किया जैन धर्म में जैन मुनि चातुर्मास में एक ही स्थान पर चार-पांच महीना रहते हैं और वहीं रहकर धर्म साधना कर आत्म कल्याण करते हैं जैन संत बहता पानी रमता जोगी की तरह होते हैं पूरे भारत का भ्रमण वह पैदल करते हैं और भक्त जनों में अहिंसा सत्य शांति का दीपक प्रकाशित करते हैं पूज्य जैन संत सुयश सागर जी ने अपने प्रवास के अंतिम संबोधन में भक्त जनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु भक्तों को छोड़कर नहीं जाते हैं हमेशा उनके दिलों में रहते हैं उनके कल्याण की कामना करते हैं कोडरमा की नगरी धर्म नगरी है यहां के लोग बहुत ही अच्छे और धर्म प्रिय है 5 महीना आप सभी लोगों ने धर्म प्रभावना और धर्म साधना की हैं मेरा आशीर्वाद आप सभी लोगों को और पूरे जिले वासियों को है यहां के लोग धर्म के मार्ग का अनुसरण करते हुए शांति और सद्भाव से रहकर अपना आत्म कल्याण करें गुरुदेव के प्रवास के दिनों में सेकड़ो धर्म प्रेमी बंधुओं ने मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने कल्याण का मार्ग चुना ।सभी भक्तों ने गुरूवर की वाणी सुनकर अपने जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास किया और साथ ही सभी लोगों ने कहा कि गुरूवर की वाणी हम सभी भक्तों को एक नई सिख दे कर गई हम भक्तों को अपने जीवन में एक धर्म प्रभावना की एक नई उम्मीद जगा दी है। और आप के बताए मार्ग पर हम सभी भक्त धर्म धर्म की ओर अग्रसर होंगे । मुनि श्री के मंगल आशीर्वाद एवम सानिध्य में 5 माह तक कई धार्मिक अनुष्ठान हुए जिसमें सिद्धचक्र महामंडल विधान,नंदीश्वर विधान लाखों मंत्रों की जाप ,आदि कई विधान हुए जैन संत एक जगह 4 माह से अधिक नही रुकते है आज का आहार चर्या समाज के अजय-आरती गंगवाल के यहाँ हुवा ,समाज के मंत्री ललित सेठी चातुर्मास कमेटी के संयोजक नरेंद्र झाझंरी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला सुशील छाबडा,जय कुमार गंगवाल, ,सह मंत्री राज छाबडा पार्षद पिंकी जैन, सरोज जैन दिलीप बाकलीवाल,राजीव छाबडा,सुमित सेठी,ममता सेठी,सुनीता सेठी, ,जैन मुकेश अजमेरा, सिद्धांत सेठी,,विकाश सेठी,जैन शालू छाबडा ,के साथ जोंटी काला ,शैलेष सेठी,घटिका सेठी,मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नविन जैन कोडरमा, दुर्ग के सन्मति संदेश के संपादक कमल पाटनी, दुर्ग, गया ,तामसा के कई भक्तों ने गुरुदेव को श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया । जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा ने बताया कि गुरुदेव सुयश सागर जी का आज रात्रि विश्राम जिमखाना क्लब गोमो में होगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article