जयपुर। स्टेशन रोड स्थित श्रीमाधो बिहारी जी मंदिर में श्रीनिम्बार्क परिषद द्वारा चल रहे श्रीनिम्बार्काचार्य जयंती महोत्सव में शुक्रवार से रासलीला का आरंभ हुआ। श्रीरासबिहारी युगल सरकार ने अपना लीलामृत प्रकट किया। वृन्दावन से पधारे श्रीभुवनेश्वर जी वशिष्ट के श्रीराधासर्वेश्वर रास मण्डल द्वारा रासलीला का दर्शन कराया। श्रीमाधवबिहारी सरकार के 56 भोग झाँकी के दर्शन हुए तथा बधाई गान किया गया। निम्बार्क महासभा के महामंत्री श्रीवृन्दावन दास जी महाराज एवं आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत श्रीपद्मनाभशरण देवाचार्य जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ कराया। श्रीनिम्बार्क परिषद् के अध्यक्ष देवेशचंद्र स्वामी ने माल्यार्पण कर शुकसम्प्रदायाचार्य अलबेली शरण जी महाराज तथा अन्य संतों का स्वागत किया। आयोजन में मध्यप्रदेश सरकार के निवर्तमान मंत्री अरविंद भदौरिया भी पहुंचे। परिषद् के कोषाध्यक्ष गजानंद अग्रवाल ने बताया कि आज नित्यरास, मयूर नृत्य, वेणुगूँथन लीला और गोरे ग्वाल लीला का दर्शन हुआ। उपाध्यक्ष चंद्रबिहारी सोडानी ने बताया कि 28 से 30 तक श्रीनिम्बार्क चरित्र कथा का आयोजन हुआ जिसमें महामंडलेश्वर श्रीपद्मनाभशरण जी ने श्रीनिम्बार्क चरित्र तथा वेदान्त दशश्लोकि पर सारगर्भित प्रवचन किये। अब 1 से 2 दिसंबर तक रासलीला का आयोजन है। सम्पूर्ण आयोजन में भक्तगण उत्साह से सम्मिलित होकर आनंद प्राप्त कर रहे हैं। पंगत प्रसादी की व्यवस्था की गई है।