Saturday, September 21, 2024

सी.आर.डी.ए.वी. स्कूल में संविधान दिवस के परिपेक्ष्य में हुआ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

रमेश भार्गव/एलनाबाद। शहर के डबवाली रोड पर स्थित सी आर डी ए वी पब्लिक स्कूल में सी बी एस ई में गत दिवस दिशा निर्देशों के अनुसार भारतीय संविधान पर इंटर हॉउस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज मास्टर की भूमिका स्कूल के वाईस प्रिंसिपल शिव कुमार डूडी ने निभाई। स्कूल प्रिंसिपल कमल मेहता ने इस बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए 25 नवम्बर को स्कूल स्तर पर कक्षा छठी से बारहवीं तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।जिसमें कक्षा में हर हॉउस में अव्वल रहे विद्यार्थियों का चुनाव किया गया।इसके बाद हर हाउस से 2 टीमों का चयन मुख्य प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के लिए किया गया,जिसमें पहली टीम अग्नि – द फ्लेम, दूसरी टीम – ब्रह्मोस – द सुपरसोनिक,तीसरी टीम – प्रहार – द डिस्ट्रॉयर, चौथी टीम – पृथ्वी – द अल्टीमेट, पांचवीं टीम – अग्नि – द प्राइम, छठी टीम – ब्रह्मोस – द क्रूज़, सातवीं – प्रहार – द अटैकर ,आठवीं टीम – पृथ्वी – सेवियर के बीच फाइनल प्रतियोगिता खेली गई,जिसमें कुल आठ राउंड थे।इस प्रतियोगिता की विजेता टीम ब्रह्मोस द सुपरसोनिक रही वहीं टीम पर दूसरा स्थान टीम प्रहार द डिस्ट्रॉयर ने हासिल किया और टीम ब्रह्मोस द क्रूज तीसरे स्थान पर रही।इस मौके पर विजेता टीम को मेडल पहनाकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।स्कूल के कार्यकारी निदेशक तरुण मेहता ने बताया कि स्कूल एक सही अंतराल के बाद विद्यार्थियों के मानसिक विकास वृद्धि के लिए ऐसे ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन करवाता रहता है।उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसी प्रतियोगिताओं का क्रमबद्ध तरीके से आयोजन स्कूल प्रांगण होगा।इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन ईश कुमार मेहता, प्रबंधकीय निदेशक जगदीश मेहता ,डायरेक्टर बलकार सिंह व कन्हैया लाल गुप्ता,कार्यकारी निदेशक तरुण मेहता,प्रिंसिपल कमल मेहता,वाईस प्रिंसिपल शिव कुमार डूडी व स्कूल स्टाफ़ के सभी सदस्य मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article