अमित गोधा/ब्यावर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा 36वीं महिला वर्ग के लिए दयानंद महाविद्यालय अजमेर में आयोजित अंतर महाविद्यालयी महिला कुश्ती प्रतिर्स्पद्धाओं में खेल संयोजक श्री अनूप आर्य एवं शारीरिक प्रशिक्षिका रिंकू माली के नेतृत्व में श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं ने अपना दमखम दिखाते हुए 53 किलोभार वर्ग में वंशिका शर्मा ने कांस्य पदक, 55 किलोभार वर्ग में ललिता बाला ने कांस्य पदक, 57 किलोभार वर्ग में नीतू सैनी ने रजत पदक, 59 किलोभार वर्ग में दिव्या शर्मा ने रजत पदक, 62 किलोभार वर्ग में सुमन भाटी ने स्वर्ण पदक, 72 किलोभार वर्ग में चम्पा रावत ने रजत पदक, 76 किलोभार वर्ग में दिलशा बानू ने रजत पदक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं नगर का गौरव बढ़ाया। इसी के साथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता भीलवाड़ा में आयोजित की गई जिसमें मोनिका प्रजापति ने 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल तथा डिस्कस थ्रो में चेष्टा वर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं ब्यावर जिले को गौरवान्वित किया। विजयी छात्राओं के महाविद्यालय पहुँचने पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय परिवार द्वारा छात्राओं का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आर.सी. लोढ़ा एवं खेल संयोजक श्री अनूप आर्य ने छात्राओं को बधाई प्रेषित की। प्राचार्य डॉ. आर.सी. लोढ़ा ने बताया कि छात्राओ के संपूर्ण विकास में पढ़ाई के साथ-साथ खेलो का विशेष महत्व है। पढ़ाई से मानसिक व खेलो से शारीरिक विकास होता है और महाविद्यालय छात्राओं के संपूर्ण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। समिति मंत्री डॉ. डॉ. नरेन्द्र पारख ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि छात्राएँ भविष्य में भी इसी प्रकार महाविद्यालय को देश – प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित करती रहेंगी। अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने इस अवसर पर एक नई परम्परा की शुरूआत करते हुए प्रथम बार छात्राओं को साफा पहनाकर स्वागत किया और कहा कि पगड़ी राजस्थान एवं देश के गौरव का प्रतीक है तथा छात्राओं को बेहतरीन प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ. आर. सी. लोढ़ा