उदयपुर। संगिनी मैन उदयपुर द्वारा विज्ञान समिति प्रांगण में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ दीपावली सेलिब्रेशन किया गया । नमस्कार मंत्र, फेडरेशन सूत्र व मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मेवाड़ रीजन की संगिनी कन्वीनर मधु खमेसरा, कोऑर्डिनेटर डॉ कौशल्या जैन, शकुंतला पोरवाल, जोन कोऑर्डिनेटर रेखा जैन, मंजू गांग एवं उर्मिला शिशोदिया को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। ग्रुप अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से संगिनी मैन ग्रुप द्वारा लगभग 5 लाख का सेवा कार्य किया जा चुका है व संगिनी मैन ग्रुप को पिछले छः महीने के उत्कृष्ट कार्य हेतु मेवाड़ रीजन द्वारा एक्सीलेंस अवॉर्ड एवं जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन से तीन अवार्ड इस प्रकार अल्पावधि में ही ग्रुप को कुल चार अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। आशीर्वचन ग्रुप की संस्थापक अध्यक्ष शकुंतला पोरवाल द्वारा दिया गया।
दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर “लक्ष्मी पूजन थाली सजाओ” प्रतियोगिता एवं “रेट्रो थीम” प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्रुप सदस्यों द्वारा रेट्रो थीम पर धमाकेदार प्रस्तुतियां दी गई। रेट्रो थीम प्रतियोगिता में प्रथम- संजीता रानी कोठारी एवं डॉ शिखा लोढ़ा ,द्वितीय – सुषमा जैन एवं तॄतीय- लक्ष्मी कोठारी व कविता जैन रही। साथ ही थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम- विमला जैन, द्वितीय- ललिता शाह एवं तृतीय खुशबू जैन रही।दोनों प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार डॉ पुष्पा कोठारी के सौजन्य से प्रदान किए गए। ग्रुप द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी संगिनी सदस्यों को सरप्राइज गिफ्ट प्रदान किया गया। ग्रुप सदस्य छाया मेहता द्वारा मासखमण तप करने पर अभिनंदन किया गया। सेल्फी विद डॉटर प्रतियोगिता में मेवाड़ रीज़न स्तर पर शशि कंठालिया के सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने पर उनका भी सम्मान किया गया। आभार सचिव स्नेहलता पोरवाल द्वारा ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन व संचालन ग्रुप की कार्यकारिणी सदस्य आशा मोगरा व नमिता मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 110 सदस्यों की उपस्थिति रही ।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम से पूर्व सभी ने गरमा गरम पनीर पकौड़े, कुकीज़, मठरी,चाय कॉफी आदि का आनंद लिया। कार्यक्रम समाप्ति पर सभी ने लजीज भोजन का लुफ्त उठाया। यह जानकारी ग्रुप अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन ने दी।