Saturday, September 21, 2024

श्री सांवलिया पार्श्वनाथ की भव्य वेदी प्रतिष्ठा एवं रथ यात्रा महोत्सव के तहत हुआ याग मण्ड़ल विधान का आयोजन

सौरभ जैन/पिड़ावा। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित भव्य वेदी प्रतिष्ठा एवं रथ यात्रा माहोत्सव चार दिवसीय कार्यक्रम में गुरूवार को श्री सांवलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर में श्रावक श्राविकाओं ने याग मण्डल विधान किया गया। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि समाधिस्थ परम पूज्य 108 श्री ब्रह्मानंद सागर महाराज के आशीर्वाद से आचार्य 108 श्री सुव्रत सागर महाराज के पावन सानिध्य व प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी पंडित जयकुमार निशांत टीकमगढ़ के कूशल नेतृत्व, सह प्रतिष्ठाचार्य पंडित राजकुमार जैन पिड़ावा द्वारा भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम में गुरूवार को प्रातःकाल अभिषेक, शान्तिधारा, नित्य नियम की पूजन, यन्त्र जी की पूजन, जापोष्ठान, दोपहर को 12 बजे याग मण्डल विधान किया गया। जिसमें सभी इन्द्रो मूल नायक भगवान विराजमान कर्ता विनोद जैन एडवोकेट, त्रिलोक सिंह जैन, सोधर्म इंद्र शैलेंद्र सिंह जैन, ममता जैन कुबेर इंद्र प्रभात जैन, स्मृति जैन ईशान इंद्र डॉ.आदीप जैन ,चंदना जैन महायज्ञ नायक महेंद्र सिंह जैन, श्यामा जैन, यज्ञ नायक अजय जैन, रूचि जैन सानत कुमार कमलचंद जैन स्नेही, अनीता जैन माहेंद्र इन्द्र रमेशचंद जैन ,संगीता जैन आदि इंद्र ने भक्ति भाव से पूजन की रात्रि में भगवान की मंगलमय आरती व भक्ति की गई। उसके बाद पंडित जय कुमार निशांत के प्रवचन हुवे उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी इन्द्रो का दरबार लगाया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article