कामा। कस्बे के शांतिनाथ दिगंबर जैन दीवान मन्दिर में दिगम्बर जैन आचार्य सुनील सागर महाराज के पावन आशीर्वाद एवं प्रथम गणनी आर्यिका विजयमति माताजी की पावन प्रेरणा से नवीन वेदिकाओं के निर्माण हेतु पंडित अजीत जैन शास्त्री रायपुर के मंगल निर्देशन में वेदी निष्ठापन कार्यक्रम विधिविधान से संपन्न हुआ। मन्दिर समिति के महामन्त्री संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि मन्दिर में नवीन वेदिकाओं का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया तो इस अवसर पर प्राचीन वेदीयों का निष्ठापन सुरेश चंद कैलाश चंद अगोनिया,सचिन जैन,अजय जैन पंसारी,उत्तम चन्द अभिषेक जैन बड़जात्या ,नवीन जैन बड़जात्या द्वारा विधिवत मंत्रोचार के साथ किया गया । दो नवीन बनने वाली वेदिकाओं में मंगल कलश विराजमान करने का सौभाग्य सत्येंद्र प्रसाद राजेंद्र कुमार धर्मचंद जैन लहसरिया परिवार एवं सुरेश चंद्र पदमचंद कैलाश जैन अगोनिया परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के समस्त पुजारीगण ,जैन समाज अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन, उत्तमचंद जैन, प्रदीप जैन बड़जात्या, सुभाष चंद्र जैन बिजली वाले, देवेंद्र जैन बौलखेड़िया,बाबूलाल जैन, संजय जैन सर्राफ,रिंकू जैन , शुभम, जीनू,गुड्डन,नीरज जैन सहित अनेक श्रावक श्राविकाएं उपस्थिति रही।